खबरें फतुहा की : विधवा महिला के घर में तोड़फोड़ व मारपीट, चाचा को पीटा, नकदी समेत हजारों की मुर्गा चोरी
भतीजे ने चाचा को पीटकर किया जख्मी
फतुहा। बुधवार को मोसिम पुर कुरथा में आपसी विवाद के तहत भतीजे ने चाचा की पिटाई कर जख्मी कर दिया। जख्मी चाचा गौरी शंकर प्रसाद ने अपने भतीजे के खिलाफ थाने मे शिकायत दर्ज करायी है। बताया जाता है कि दोनों के बीच जमीन बंटवारे को लेकर विवाद था। पुलिस मामले की छानबीन करने में जुटी है।

जन सेवा क्लिनिक का उद्धाटन करेंगे डीजीपी
फतुहा। बंसत पंचमी के शुभ अवसर पर निष्पक्ष पहल संस्था के द्वारा संचालित जन सेवा क्लिनिक का उद्धाटन करने के लिए राज्य के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे गुरुवार को फतुहा पहुंचेगे। इस कार्यक्रम के बाद स्टेशन रोड स्थित एसबी कॉम्प्लेक्स में नशा मुक्ति के समर्थन में एक सेमिनार को संबोधित करेंगे। इस बात की जानकारी संस्था के संचालक आशीष पटेल ने दी है।
विधवा महिला के घर में असमाजिक तत्वों ने किया तोड़फोड़ व मारपीट
फतुहा। बुधवार को थाना क्षेत्र के मकसुदपुर गांव में असामाजिक तत्व के लोगों द्वारा एक विधवा महिला के घर में तोड़फोड़ करने तथा मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है। इस संदर्भ मे पीड़ित महिला राधा देवी ने असामाजिक तत्वों के विरुद्ध थाने में शिकायत दर्ज करायी है। बताया जाता है कि महिला को असामाजिक तत्व के लोगों द्वारा अक्सर प्रताड़ित किया जा रहा था। महिला जब असहाय होकर असामाजिक तत्वों का विरोध किया तो लोगों ने उसके घर तोड़फोड़ करना शुरू कर दिया तथा मारपीट करने लगा। शिकायत के आलोक मे पुलिस मामले की छानबीन करने में जुटी है।
बंद दुकान का ताला तोड़कर नकदी समेत हजारों की मुर्गा चोरी
फतुहा। बीते मंगलवार की रात्रि मोसिमपुर कुरथा में चोरों ने बंद दुकान का ताला तोड़कर नकदी समेत हजारों रुपये की मुर्गा चोरी कर ली। दुकान मालिक सुरेश साहनी को इस बात की जानकारी तब हुई जब वह बुधवार सुबह दुकान खोलने के लिए पहुंचा। दुकान मालिक सुरेश साहनी के अनुसार दुकान में लगा ताला टूटा हुआ था तथा दुकान के अंदर से पचपन मुर्गा गायब थे। साथ ही दुकान में रखे सात-आठ सौ रुपए भी गायब थे। इस संदर्भ में पीड़ित दुकान मालिक ने अज्ञात चोरों के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करायी है। पुलिस मामले की छानबीन करने में जुटी है।

