खबरें फतुहा की : रेलवे ने बढ़ाया हाथ, पावर ग्रिड के केबल में आग, फैक्ट्री में लगी आग, राहत कैंप

जरुरतमंद लोगों के लिए रेलवे ने भी बढ़ाया हाथ
फतुहा। गुरुवार को जरुरतमंद लोगों को इस आपदा के घड़ी में रेलवे ने भी मदद के लिए हाथ बढ़ाया है। गुरुवार को आरपीएफ, जीआरपी व स्टेशन प्रबंधक रंजीत कुमार के सहयोग से स्टेशन परिसर के आसपास रहने वाले असहाय व गरीब लोगों को प्लेटफार्म पर बैठाकर भोजन कराया गया। करीब सौ लोगों को भोजन कराया गया। स्टेशन प्रबंधक रंजीत कुमार के अनुसार लॉक डाउन रहने तक रेलवे द्वारा जरुरतमंद लोगों को भोजन कराया जाएगा। इस मौके पर आरपीएफ पोस्ट प्रभारी ज्ञानेश कुमार झा, सहायक निरीक्षक गौरव कुमार, गणेश कुमार, जीआरपी प्रभारी प्रदूमण सिंह समेत कई अन्य रेलकर्मी मौजूद थे।

पावर ग्रिड के केबल में लगी आग, घंटों विद्युत आपूर्ति बाधित
फतुहा। स्थानीय मकसुदपुर गांव स्थित विद्युत पावर उपकेंद्र में गुरुवार को एक केबल में अचानक आग लग गयी। आग लगने से फतुहा, दनियावां, खुसरुपुर समेत कई इलाके में पांच घंटे से अधिक विद्युत आपूर्ति बाधित रही। इसे मेंटनेंस के लिए पटना से मैकेनिक व अभियंता बुलाए गए तब जाकर जले हुए केबल को बदला गया और विद्युत आपूर्ति बहाल हुई। इस बात की जानकारी जेईई सोनू कुमार ने दी है।
महारानी चौक पर भी लगाया गया राहत कैंप
फतुहा। पैदल आने वाले मुसाफिरों व गरीब असहायों के लिए महारानी चौक पर भी समाज सेवा दल द्वारा राहत कैंप लगाया गया। इस दौरान आने वाले मुसाफिरों को बिस्कुट, पुरी, सब्जी व पानी के बोतल दिए गए। गरीब व असहाय लोगों को भी इस दल द्वारा राहत सामग्री तथा कच्चे भोज्य सामग्री प्रदान किए गए। इस मौके पर अनिल राज, पंकज कुमार, राजन कुमार, संतोष कुमार, दीपक कुमार समेत कई कार्यकर्ता मौजूद थे। वहीं दूसरी तरफ श्मशान घाट पर दुर से परिजन के अंत्येष्टि में आए लोगों को भी स्वयंसेवी संस्था द्वारा राहत सामग्री दिए गए।
स्टील फैक्ट्री में लगी आग, मचा हड़कंप
फतुहा। बुधवार को फैक्ट्री एरिया में उस समय हड़कंप मच गई जब एक स्टील फैक्ट्री के प्लांट में रखे कोयला में अचानक आग लग गयी। हालांकि इस घटना में फैक्ट्री को किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है। खबर मिलते ही दमकल की मिनी गाड़ी वहां पहुंच गयी और आग पर तुरंत काबू पा लिया। फैक्ट्री मालिक सुमित अग्रवाल ने बताया कि दमकल गाड़ी के तुरंत आ जाने से इस फैक्ट्री को कोई बड़ी क्षति नहीं हुई।