खबरें फतुहा की : मोबाइल झपटमार गिरफ्तार, अस्पताल को दिया आक्सीजन सिलेंडर, बाइक सवार गिरफ्तार
सरकारी अस्पताल को उपलब्ध कराया गया दो आक्सीजन सिलेंडर
फतुहा। गुरुवार को ग्रामीण क्षेत्र के दो समाजसेवी द्वारा दो आक्सीजन सिलेंडर सरकारी अस्पताल को उपलब्ध कराया गया, साथ ही इससे जुड़े मेडिकल उपकरण भी उपलब्ध कराया गया। बुद्धदेव चक गांव के विशाल कुमार तथा बरुणा गांव के प्रणय कुमार द्वारा चिकित्सा प्रभारी डॉ. सुधा शंकर राय को आक्सीजन सिलेंडर सौंपा गया तथा पीएचसी में संसाधन बढ़ाने की मांग की। मौके पर पीएचसी कर्मी मनीष कुमार, समाजसेवी सुधीर कुमार, सोनी कुमार समेत कई लोग मौजूद थे।

फोरलेन पर मोबाइल फोन झपटने वाला गिरफ्तार
फतुहा। गुरुवार को पुलिस ने फोरलेन पर राहगीरों से मोबाइल फोन झपट कर भाग जाने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी भिखुआ गांव का चंदन कुमार उर्फ चानो कुमार है, जिसके पास से पुलिस ने एक चोरी का मोबाइल फोन भी बरामद किया है। इस बात की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि इसके साथ दो युवक और है, जो फरार चल रहे हैं। पुलिस ने गिरफ्तार युवक को जेल भेज दिया है।
87 पाउच देशी शराब के साथ बाइक सवार गिरफ्तार
फतुहा। गुरुवार को नदी थाना पुलिस ने कच्ची दरगाह के फतेहजामपुर गांव के पास 87 पाउच देशी महुआ के साथ एक बाइक सवार को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसकी बाइक भी जब्त कर ली है। गिरफ्तार युवक नालंदा जिले के नगरनौसा निवासी अदालत राय का पुत्र धनंजय कुमार है, जो दियारा क्षेत्र से शराब की खेप को बाइक पर लादकर नगरनौसा ले जा रहा था। पुलिस ने यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की है।

