खबरें फतुहा की : बाइक सवार को रौंदा, अलग-अलग दुर्घटना में सात घायल
कंटेनर ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा, एक की मौत, दूसरे की हालत गंभीर


फतुहा। शुक्रवार शाम नदी थाना क्षेत्र के सबलपुर मजार के निकट एक कंटेनर ट्रक ने सामने से आती हुई बाइक में जबरदस्त टक्कर मार दी। जहां इस घटना में बाइक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया, वहीं बाइक पर सवार दो लोगों को ट्रक ने रौंद दिया। एक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई तथा दूसरे की हालत काफी चिंताजनक होने के कारण पटना के लिए भेज दिया। मृतक की पहचान खुसरुपुर थाना क्षेत्र के सुकरवेग चक निवासी सुनील सिंह के रुप में हुई है तथा घायल की पहचान भी इसी गांव के वकील सिंह के रुप में हुई है। घटना के बाद सड़क पर जाम लग गयी। सूचना मिलते ही नदी थाना पुलिस मौके पर पहुंची तथा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पटना भेज दिया। इसके बाद पुलिस ने जाम को हटा दिया। बताया जाता है कि मृतक अपने सहयोगी के साथ बाइक द्वारा अपने खराब पड़े ट्रक को देखने के लिए दीदारगंज जा रहा था, तभी यह हादसा हो गई। पुलिस ने कंटेनर ट्रक को जब्त कर लिया है। चालक फरार बताया गया है।
अलग-अलग सड़क दुर्घटना में सात लोग घायल, तीन रेफर

फतुहा। शुक्रवार को सुबह सुबह दो जगहों पर सड़क दुर्घटना हो गई। इस सड़क दुर्घटना में एक महिला समेत कुल सात लोग घायल हो गए, जिसमें तीन लोगों की हालत गंभीर रहने के कारण पटना के लिए रेफर कर दिया गया। पहली घटना फतुहा-दनियावां राजमार्ग की है, जहां कोलहर पुल पर एक अज्ञात वाहन के टक्कर से बाइक पर सवार तीन लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। घायलों में गया जिले के खिजरसराय निवासी गोपाल ठाकुर, पत्नी मुन्नी देवी तथा पुत्र मुन्ना ठाकुर शामिल है। ये सभी खिजरसराय से बाइक द्वारा पटना सिटी जा रहे थे। वहीं दूसरी घटना महारानी चौक के निकट हुई, जहां एक आटो कुत्ते के सामने आने से अनियंत्रित होकर बीच सड़क पर ही पलट गई। इस घटना में आटो पर सवार खुसरुपुर के शफी पुर गांव के अनिल राय, सुरेंद्र राय, राहुल कुमार व छोटु कुमार घायल हो गए जिनका इलाज पीएचसी मे कराया गया।

