January 26, 2026

खबरें फतुहा की : बाइक डिवाइडर से टकराया, दो बाइक सवार जख्मी, अज्ञात वाहन के टक्कर से वृद्ध की मौत

बाइक डिवाइडर से टकराया, दो बाइक सवार जख्मी, पटना के हैं रहने वाले
फतुहा। मंगलवार की शाम पटना के फतुहा थाना क्षेत्र के नरैना पुल के समीप फोरलेन पर एक बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराते हुए सड़क पर घसीटा गया। इस घटना में जहां बाइक चला रहा युवक बुरी तरह से हेड इंजरी होने से गंभीर रुप से जख्मी हो गया, वहीं दूसरा युवक मामूली रुप से जख्मी हो गया। मामूली रुप से जख्मी युवक को बगल के ही एक निजी नर्सिंग होम में इलाज कराया गया। लेकिन गंभीर रुप से जख्मी दूसरे युवक को वाहन पर लाद कर पीएचसी पहुंचाया गया। वहां से उसे पीएमसीएच के लिए रेफर कर दिया गया। गंभीर रुप से जख्मी युवक सौरभ कुमार पटना के जगनपुरा गांव का रहने वाला है, वहीं मामूली रुप से जख्मी युवक सरिस्ताबाद का सौरभ कुमार है। गंभीर रुप से जख्मी युवक की हालत नाजुक बताई जा रही है।

फोरलेन पर अज्ञात वाहन के टक्कर से वृद्ध की मौत, शव टुकड़ों में बंटा
फतुहा। सोमवार की रात्रि थाना क्षेत्र के भिखुआ व सुपनचक गांव के बीच फोरलेन पर अज्ञात वाहन के टक्कर से एक वृद्ध की मौत हो गई। मृतक का शव टुकड़ों में बंट गया था। घटना की जानकारी होते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तथा शव को इकठ्ठा कर कब्जे में ले लिया। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए पटना भेज दिया। मृतक की उम्र साठ वर्ष के करीब बतायी गयी है। मृतक की पहचान खबर लिखे जाने तक नहीं हो पायी है। बताया जाता है कि मृतक किसी वाहन से उतरकर सड़क पार कर रहा था तभी यह हादसा हो गई। पुलिस मृतक की पहचान कराने में जुटी है।

You may have missed