September 18, 2025

खबरें फतुहा की : बंद दुकान से चोरी, बीटेक धारी गिरफ्तार, दो गुटों में मारपीट, घर पर चढ़कर मारपीट

लॉकडाउन में बंद दुकान से चोरों ने उड़ाए हजारों का सामान
फतुहा। लॉकडाउन में चोरों की भी खूद चांदी कट रही है। फतुहा में एक के बाद एक चोरी की घटना को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती देने का काम कर रहे हैं। बीते रात्रि फतुहा थाना क्षेत्र के नयका रोड के पास एक बंद दुकान से चोरों ने दुकान का शटर तोड़कर हजारों रुपए की सामान चोरी कर ली। दुकानदार सिकंदरपुर निवासी समीर कुमार को इस बात की जानकारी तब हुई जब वह सुबह टहलते हुए अपने दुकान के पास पहुंचा। दुकानदार समीर कुमार की मानें तो दुकान लॉकडाउन के कारण कई दिनों से बंद था। चोरों ने शटर तोड़कर पच्चीस हजार रुपये की एक डीप फ्रीजर, सात हजार रुपये की कोल्ड ड्रिंक्स व पांच से छह हजार रुपये की बिस्कुट व सिगरेट की चोरी कर ली है। इस संदर्भ में दुकानदार समीर कुमार ने थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है। पुलिस मामले की छानबीन करने में जुटी है।

बीटेक धारी देशी शराब के साथ गिरफ्तार
फतुहा। रविवार की शाम फतुहा पुलिस लॉकडाउन को प्रभावी बनाने को लेकर कर रही गश्ती के दौरान गोविंदपुर बाजार से बीटेक धारी एक छात्र को पांच पाउच देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार बीटेक धारी छात्र शनि प्रकाश गया जिले का रहने वाला है, जो गोविंदपुर बाजार में किराए के मकान में रहता है। पुलिस के मुताबिक वह शराब के धंधे से जुड़ा है।

खेसारी की फसल उखाड़ने के विवाद में दो गुटों में मारपीट, तीन जख्मी
फतुहा। सोमवार को थाना क्षेत्र के बांकीपुर मछरियावां में खेत से खेसारी की फसल उखाड़ने को लेकर दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हो गई। इस घटना में जहां एक गुट से दो लोग घायल हो गए, वहीं दूसरे गुट से एक युवक जख्मी हो गया। दोनों गुट थाने पहुंचे। एक गुट ने जहां मारपीट करने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज करायी है, वहीं दूसरे गुट के मनीष पासवान ने घर में घुसकर महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार करते हुए मारपीट करने का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

केस नहीं उठाया तो घर पर चढ़कर किया मारपीट, एक जख्मी

फतुहा। सोमवार को सोतीचक परसा गांव में केस नहीं उठाए जाने पर आरोपियों ने घर में घुसकर मारपीट किया तथा लोहे के रड से हमला कर पीड़ित वादी के बेटे को जख्मी कर दिया। जख्मी युवक विपिन कुमार ने सात लोगों को नामजद करते हुए शिकायत दर्ज करायी है। शिकायत के आलोक में पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर पांच लोगों को हिरासत में ले लिया। विदित हो कि कुछ दिन पहले ही फ्री में अंडे नहीं दिए जाने पर असामाजिक तत्व के एक युवक ने रायफल के बट से हमला कर पप्पू दास को जख्मी कर दिया था। इस घटना में पप्पू दास ने आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी थी। इसी केस को नहीं उठाए जाने पर आरोपियों ने इसके बेटे को जख्मी कर दिया है।

You may have missed