खबरें फतुहा की : प्रेमी युगल ने रचायी शादी, प्रवासी मजदूरों में अब तक प्रखंड के नहीं, डॉ. सुधा शंकर पुन: बने चिकित्सा प्रभारी
ट्रेन से आने वाले प्रवासी मजदूरों में अब तक प्रखंड के नहीं
फतुहा। ट्रेन से आने वाले प्रवासी मजदुरों में अब तक फतुहा प्रखंड के एक भी मजदूर शामिल नहीं हैं। हालांकि स्थानीय प्रशासन ने आने वाले प्रवासी मजदूरों के क्वारंटाइन के लिए समुचित तैयारी कर रखी है। जानकारी देते हुए बीडीओ मृत्युंजय कुमार ने बताया कि जहां शहर के अंदर हाईस्कूल व बीआरसी भवन को क्वारंटाइन सेंटर बना कर रखी गई है। वहीं पंचायत के सरकारी स्कूलों में प्रवासी मजदूरों के आने पर क्वारंटाइन किया जाएगा। हालांकि फतुहा हाईस्कूल स्थित क्वारंटाइन सेंटर में तीन प्रवासी लोगों को पहले से ही रखा गया है, जिसमें एक को समुचित समय बिताने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया। बाकी दो लोग अभी भी क्वारंटाइन हैं।

लॉक डाउन में प्रेमी युगल ने घर से भागकर रचायी शादी, पकड़े गए
फतुहा। लॉक डाउन में घर से भागकर एक प्रेमी युगल ने शादी रचा ली तथा शहर के अंदर ही एक घर में छिपकर रहने लगे। जैसे ही पुलिस को इस बात की जानकारी हुई तो प्रेमी तो फरार हो गया लेकिन युवती को पुलिस थाने ले आई। विदित हो कि स्टेशन रोड से कुछ दिन पहले प्रेमी युगल अपने-अपने घर से फरार हो गए थे। इसमें युवती के परिजनों ने थाने में शिकायत दर्ज करायी थी। हालांकि शादी हो जाने के बाद दोनो के परिजन इस रिश्ते को स्वीकार कर लेने की बात कही है। वहीं पुलिस के अनुसार युवती का न्यायालय में 164 का बयान दर्ज कराया जाएगा।
डॉ. सुधा शंकर राय पुन: बने चिकित्सा प्रभारी
फतुहा। लगातार शिकायत मिलने के बाद डॉ. प्रेम चंद साहू को सिविल सर्जन ने पीएचसी के प्रभार से हटा दिया है तथा दनियावां के चिकित्सा प्रभारी डॉ. सुधा शंकर राय को पुन: फतुहा पीएचसी का प्रभार सौंपा है। सिविल सर्जन कार्यालय द्वारा चिठ्ठी भी जारी कर दी गई है। हालांकि डॉ. प्रेम चंद साहू इसी माह सेवानिवृत्त भी होने वाले हैं।

