December 5, 2025

खबरें फतुहा की : पसुली से हमला, जवान के घर चोरी, बैंक परिसर सेनेटाइज

पसुली से हमला कर युवक को किया जख्मी
फतुहा। बीते बुधवार की शाम थाना क्षेत्र के रुकुनपुर गांव में एक युवक पर गांव के ही चार लोगों ने घेरकर पसुली से हमला कर दिया। इस घटना में युवक पसुली के हमले से जख्मी हो गया। जख्मी हालत में वह थाने पहुंचा तथा आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी। युवक जगन्नाथ प्रसाद को पुलिस ने पीएचसी में इलाज कराया है। बताया जाता है कि युवक जगन्नाथ प्रसाद खेत से डांठ का बंडल लेकर घर लौट रहा था, तभी पुरानी विवाद को लेकर आरोपियों ने उस पर पसुली से हमला कर दिया। शिकायत के आलोक मे पुलिस मामले की छानबीन करने में जुटी है।

आर्मी जवान के घर हजारों की चोरी, शिकायत दर्ज
फतुहा। बीते बुधवार की रात सोनारु के यदुवंश नगर में चोरों ने एक आर्मी जवान के घर घुसकर 12 हजार रुपये नकद, ज्वेलर्स तथा अन्य घरेलू सामान चोरी कर ली। साथ ही जवान का विभागीय आईडी कार्ड भी ले भागे। इस संदर्भ में पीड़ित जम्मू के डोडा जिले में तैनात आर्मी मेडिकल कोर के जवान नीतीश कुमार ने अज्ञात चोरों के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करायी है।
बताया जाता है कि बीती रात्रि जवान अपने परिवार के साथ एक कमरे में सोए हुए थे, तभी घर में दाखिल होने के बाद चोरों ने उनके कमरे के दरवाजे को बाहर से बंद कर दिया तथा चोरी की घटना को अंजाम देने में लग गये। सुबह होने पर जवान ने पड़ोसी को फोन कर बुलाया और बंद दरवाजे को बाहर से खुलवाया। इसके बाद जवान ने घर का मुआयना किया तो छत पर उनके दो-तीन थैले फेंके हुए थे। आर्मी जवान के मुताबिक चोरों ने करीब 50 हजार से अधिक का सामान चोरी किए हैं। पुलिस मामले की छानबीन करने में जुटी है।

बंद पड़े बैंक परिसर को किया गया सेनेटाइज
फतुहा। गुरुवार को स्टेशन रोड स्थित बंद पड़े केनरा बैंक की शाखा परिसर को निकाय कर्मियों द्वारा सेनेटाइज किया गया। सेनेटाइजेशन की प्रक्रिया करीब एक घंटे से उपर चली। इसके बाद छोटी लाइन बाजार स्थित कोआॅपरेटिव बैंक तथा सब्जी मंडी को भी सेनेटाइज किया गया। विदित हो कि केनरा बैंक के एक कर्मी की पॉजिटिव होने की सूचना पर बैंक को बंद कर दिया गया था। निकाय कर्मियों के अनुसार इस बैंक को खुलने तक प्रतिदिन सेनेटाइज किया जाएगा।

You may have missed