खबरें फतुहा की : पप्पू बोले- किसान नीति जन विरोधी, जालसाजों ने निकाले 40 हजार रुपये, महिला धंधेबाज गिरफ्तार
पप्पू यादव ने किसान नीति को बताया जन विरोधी
फतुहा। शुक्रवार को जाप संरक्षक पप्पू यादव फतुहा के बुद्धदेव चक गांव पहुंचे तथा दिवंगत राज कुमार मुखिया के श्राद्ध कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने दिवंगत राज कुमार मुखिया के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद उनके परिजनों से मिल सांत्वना दिया। वे बच्चों से भी मुखातिब हुए। इस दौरान उन्होंने प्रेस के साथ बातचीत में शराबबंदी पर सरकार की लगातार बदइंतजामी पर भी चुटकी ली। उन्होंने सीतामढ़ी में शहीद हुए पुलिस पदाधिकारी पर शोक जताया। उन्होंने किसान नीति को जन विरोधी नीति बताया। मौके पर जाप के प्रदेश अध्यक्ष राघवेंद्र यादव, युवा शाखा के प्रदेश अध्यक्ष राजू दानवीर कुमार के साथ-साथ गांव के समाजसेवी व जाप कार्यकर्ता मौजूद थे।
घर में था एटीएम और जालसाजों ने दो बार में 40 हजार रुपये निकाले
फतुहा। जालसाजों द्वारा शुक्रवार को एक खाताधारक के खाते से दो बार में कुल 40 हजार रुपये निकाल लिए जाने का मामला प्रकाश में आया है। इस संदर्भ मे पीड़ित खाताधारक वैशाली जिले के दियारा क्षेत्र बहरामपुर निवासी मुकेश राय ने थाने में अज्ञात जालसाजों के विरुद्ध शिकायत दर्ज करायी है। पीड़ित के अनुसार, उसका एटीएम घर में था। एटीएम पिन भी किसी को नहीं बताया गया। इसके बावजूद भी जालसाजों ने दो बार में एक्सिस बैंक के खाते से 40 हजार रुपये की निकाली कर ली। पीड़ित के अनुसार इस बात की जानकारी मोबाइल फोन पर मिले मैसेज से प्राप्त हुई। शिकायत के आलोक में पुलिस साइबर क्राइम के तहत मामले की छानबीन करनी शुरू कर दी है।
एक महिला धंधेबाज गिरफ्तार
फतुहा। पुलिस ने रायपुरा केवला तल मुहल्ले से 120 शीशी देशी शराब के साथ एक महिला धंधेबाज को गिरफ्तार किया है। महिला धंधेबाज की पहचान रायपुरा निवासी छोटे शाह की पत्नी रीता देवी के रुप में हुई है। पुलिस ने शुक्रवार को उसे जेल भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक महिला अपने घर से देशी शराब बेचने का काम करती थी। पुलिस के मुताबिक, यह कारवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई है।


