खबरें फतुहा की : दो गुट के लड़कों के बीच जमकर मारपीट, ससुर पर प्रताड़ना का आरोप
छेड़खानी को लेकर दो गुट के लड़कों के बीच जमकर मारपीट, दो जख्मी
फतुहा। रविवार को पटना के फतुहा थाना क्षेत्र के गंज पर मुहल्ले में एक छात्रा के साथ छेड़खानी किए जाने को लेकर दो गुट के लड़कों के बीच जमकर मारपीट हो गई। इस मारपीट में एक गुट के दो लड़के जख्मी हो गए। जख्मी लड़के अपने परिजनों के साथ थाने पहुंचे। पुलिस ने दोनों जख्मी का इलाज पीएचसी में कराया है।
बताया जाता है कि बीते शनिवार को शाम जब एक छात्रा ट्यूशन से घर वापस जा रही थी, तभी कुछ लड़के उसके साथ बदतमीजी करने लगे। रविवार को छात्रा के परिजन व उसके दोस्त आरोपियों को समझाने के लिए पहुंचे तो बात बनने के बजाय बिगड़ गई तथा देखते ही देखते दोनों गुट के लड़कों के बीच जमकर मारपीट हो गई। इस घटना में पीड़ित छात्रा के परिजन व उसके दोस्त जख्मी हो गए। हालांकि पुलिस सूचना मिलने पर घटनास्थल पर भी पहुंची लेकिन तब तक सभी आरोपी फरार हो चुके थे। पुलिस घटना की जांच करने में जुटी है।

महिला ने ससुर पर लगाया प्रताड़ना का आरोप
फतुहा। रविवार को थाना क्षेत्र के एक गांव की विधवा महिला ने अपने ससुर पर मारपीट किए जाने तथा प्रताड़ित करने का आरोप लगायी है। महिला ने इस संदर्भ में थाने में शिकायत भी दर्ज करायी है। दर्ज शिकायत में महिला ने पति के देहांत के बाद उसके ससुर का नियत उसके प्रति बदल जाने का भी आरोप लगायी है। वह उसके कमरे में आकर अक्सर मारपीट व प्रताड़ित करता है। शिकायत के आलोक में पुलिस मामले की छानबीन करने में जुटी है।

