खबरें फतुहा की : दीपक मर्डर केस एक और गिरफ्तार, पे फोन से उड़ाए रुपए, छात्रा लापता

दीपक मर्डर केस में एक और नामजद आरोपी गिरफ्तार
फतुहा। बीते रात्रि पुलिस ने पटना के कुम्हरार इलाका से दीपक मर्डर केस के एक और नामजद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस उससे हत्याकांड से जुड़े तथ्यों के बारे में पूछताछ कर रही है। विदित हो कि गेसिग अड्डा संचालक दीपक महतो की हत्या मामले में धनुकी मोड़ निवासी सोनू कुमार को पहले ही पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस हत्याकांड में सात नामजद आरोपी हैं।

जालसाजों ने पे फोन से उड़ाए 14 हजार रुपए
फतुहा। जालसाजों ने एक खाताधारक के खाते से पे फोन के जरिए 14 हजार रुपये की निकासी कर लिया। इस संदर्भ में पीड़ित खाताधारक रायपुरा निवासी अहमद इसरार ने थाने में अज्ञात जालसाजों के विरुद्ध शिकायत दर्ज करायी है। बताया जाता है कि पीड़ित का खाता बैंक आॅफ बड़ौदा में था। सोमवार को जब वह खाते से पैसे निकालने के लिए बैंक पहुंचा तो मालूम हुआ कि उसके खाते से पे फोन के जरिए पैसे निकाल लिए गये हैं। पुलिस साइबर क्राइम के तहत मामले को दर्ज कर छानबीन करनी शुरू कर दी है।
18 वर्षीय छात्रा लापता
फतुहा। सोमवार को बांकीपुर गोरख मुहल्ले से एक 18 वर्षीय छात्रा के लापता हो जाने का मामला प्रकाश में आया है। इस संदर्भ में लापता छात्रा के परिजनों के द्वारा फिलवक्त गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया गया है। बताया जाता है कि छात्रा पिछले तीन दिन से लापता है। छात्रा अपने परिजन के साथ किराए के मकान में रहती थी। पुलिस मामले को प्रेम प्रसंग से जोड़ते हुए मामले की छानबीन करने में जुटी है।