खबरें फतुहा की: दादी के साथ बैंक पहुंची पोती से बदमाशों ने झपटे 42 हजार, अंजान नंबर से बदमाशों ने मांगे लाखों रुपये की रंगदारी

दादी के साथ बैंक पहुंची पोती से बदमाशों ने झपटे 42 हजार रुपए
फतुहा (भूषण प्रसाद)। मंगलवार को स्टेशन रोड स्थित बैंक आॅफ इंडिया में दादी के साथ पहुंची एक युवती से बदमाशों ने 42 हजार रुपए झपट लिए। इस घटना को अंजाम बदमाशों ने बैंक परिसर के अंदर सीढ़ी पर दिया है तथा उसी सीढी से नीचे उतरकर बदमाश भाग गए। पीड़ित युवती ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया। जहां पर बदमाशों ने इस घटना को अंजाम दिया है, वहां सीढ़ी पर एक भी सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे थे। पीड़ित युवती मोहीउदीनपुर गांव निवासी श्रीकांत सिंह की पुत्री प्रिया कुमारी है, जो अपने दादी मुनकी देवी के साथ बैंक पहुंची थी। खाते से पैसे निकालने के बाद उसने पैसे को एक थैली में रख लिया। जैसे ही वह दादी के साथ बैंक से बाहर निकलने के लिए सीढ़ी पर आयी, वैसे ही घात लगाए बदमाशों ने उसकी हाथ से पैसे वाली थैली छीन ली और नीचे उतरकर भाग गए। विदित हो कि बैंक आॅफ इंडिया स्टेशन रोड के सिंह मार्केट में फर्स्ट फ्लोर पर अवस्थित है। पीड़ित युवती ने यह पैसा अपने भाई का कालेज फीस जमा करने के लिए खाते से निकाली थी। पुलिस मामले की छानबीन करने में जुटी है।

कार व बाइक के टक्कर में बाइक पर सवार दो युवक घायल
फतुहा। मंगलवार को सुबह फोरलेन पर सुपनचक गांव के पास घने कोहरे में एक कार व बाइक की टक्कर हो गई। इस घटना में बाइक पर सवार दो युवक गंभीर रुप से घायल हो गए। घटना के तुरंत बाद कार चालक कार को लेकर भागने में सफल रहा। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर घायलों को वहीं से दूसरे वाहन द्वारा इलाज के लिए पटना भेज दिया। एएसआई अर्जुन प्रसाद ने बताया कि घायल दोनों युवक नालंदा जिले के चिकसोहरा थाना क्षेत्र के रहनेवाले हैं जो अपने गांव से बाइक द्वारा पटना जा रहे थे।
कार में असमाजिक तत्व के लोगों ने लगायी आग
फतुहा। बीते सोमवार की देर रात मोहीउदीनपुर गांव में एक घर के पास खड़ी जायलो कार में असमाजिक तत्वोंने आग लगा दी। आग से कार का इंजन तथा आगे का भाग जलकर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। आसपास के लोगों को इस बात की जानकारी तब हुई जब आग लगने से कार के इंजन में ब्लास्ट हो गया। ग्रामीणों के अथक प्रयास से आग पर काबू पाया गया। कार के चालक मोहीउदीनपुर गांव निवासी सर्वेश कुमार ने इस संदर्भ मे थाने को सूचना दी है। सर्वेश कुमार के अनुसार यह कार उसने बगल के ही एक गांव के युवक से खरीदा था। कार में किसने व किस कारण से आग लगाया है, यह स्पष्ट नहीं हो सका है। थानाध्यक्ष मनीष कुमार के अनुसार मामले की छानबीन की जा रही है।
अंजान मोबाइल नंबर से बदमाशों ने मांगी लाखों रुपये की रंगदारी
फतुहा। मंगलवार को सुबह मोमिंदपुर गांव में एक शख्स के मोबाइल फोन पर बदमाशों द्वारा अंजान नम्बर से फोन कर लाखों रुपये की रंगदारी मांगे जाने का मामला प्रकाश मे आया है। फोन पर बदमाशों द्वारा पैसे की भुगतान नहीं किए जाने पर बाल बच्चों को जान से मार देने की धमकी भी दी गई है। इस संदर्भ में पीड़ित मोमिंदपुर गांव निवासी श्रवण कुमार ने अपने पत्नी के साथ थाने पहुंचकर बदमाशों के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज करायी है। बताया जाता है कि श्रवण कुमार मंगलवार की सुबह जब अपने घर पर नहीं थे, तभी उनके मोबाइल फोन पर अंजान नंबर से एक कॉल आया। फोन जब पीड़ित की पत्नी ने उठायी तो बदमाशों ने 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी तथा पैसे की भुगतान नहीं किए जाने पर बाल बच्चों समेत पति को जान मारने की धमकी दी। शिकायत के आलोक में थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि उक्त अंजान मोबाइल नंबर की जांच की जा रही है। आरोपी का नाम आते ही उस पर कार्रवाई की जाएगी।
जमीनी विवाद में दो गुटों के बीच मारपीट, एक हिरासत में
फतुहा। मंगलवार को सुबह डुमरी गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हो गई। पीड़ित पक्ष के पारसनाथ कुमार ने थाने में विरोधी गुट के खिलाफ मारपीट करने तथा पैसे छीन लिए जाने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज करायी है। बताते चले कि पीड़ित पारस कुमार भाजपा के ग्रामीण मंडल के अध्यक्ष भी है। इसके पहले भी इनके जमीन पर विरोधी गुट के द्वारा मारपीट की गयी थी, जिसमें पुलिस के साथ विरोधी गुट के लोगों ने हाथापाई भी की थी। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए विरोधी गुट के एक युवक को हिरासत में लिया है तथा पूछताछ कर रही है।
क्रिसमस पर सांता ने बच्चों के बीच बांटे उपहार
फतुहा। मंगलवार को देवी चक स्थित आचार्य सुदर्शन स्कूल में क्रिसमस पर सांता ने स्कूली बच्चों के बीच उपहार बांटे। इस अवसर पर स्कूली बच्चों ने सांता के साथ नृत्य व गायन भी किया। इस अवसर पर बच्चो ने सांता के साथ खुब मस्ती किए। इस अवसर पर बच्चो के बीच ईसा मसीह व मां मरियम के संदेशो को भी स्कूल के शिक्षक द्वारा बताया गया। इस मौके पर स्कूल के प्राचार्य अजय कुमार आर्य के साथ साथ सभी शिक्षकगण भी मौजूद थे।