खबरें फतुहा की : दस बाइक जब्त व दो दुकानदार गिरफ्तार, अम्बेदकर जयंती मनाई, युवती लापता, युवक पर भगाए जाने का आरोप

लॉक डाउन की धज्जियां उड़ाने वाले के खिलाफ कार्रवाई, दस बाइक जब्त व दो दुकानदार गिरफ्तार
फतुहा। मंगलवार को सुबह होते ही कच्ची दरगाह की बाजार एक बानगी ऐसे खुल गई, मानो लॉक डाउन खत्म हो गया हो। देखते ही देखते पूरे बाजार में लॉक डाउन व सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ने लगी। बाजार वाहनों से भी पट गयी। सूचना मिलते ही नदी थाना पुलिस मौके पर पहुंची तो बाजार में हड़कंप मच गया। जहां चालक अपने वाहनों को लेकर भागने लगे, वहीं दुकानदार शटर गिरा दुकान को बंद करने लगे। लेकिन पुलिस ने भागते हुए दस बाइक को जब्त कर लिया तथा इलेक्ट्रिक व शृंगार की दुकान चलाने वाले दो दुकानदार को गिरफ्तार कर लिया। नदी थाना प्रभारी सकेंन्द्र कुमार के अनुसार सभी के विरुद्ध न्यायिक संगत धारा के तहत कारवाई की जाएगी।

अम्बेदकर जयंती मनाई गई
फतुहा। मंगलवार को लॉक डाउन के नियमों का पालन करते हुए विभिन्न संस्थाओं ने भीम राव अम्बेदकर की जयंती मनाई। भाकपा माले के कार्यकर्ताओं द्वारा प्रखंड के अलग अलग क्षेत्र में अम्बेदकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गई। वहीं समसपुर में सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भी दलित विकास समिति के कार्यालय पर उनके प्रतिमा पर माल्यार्पण कर तथा उनके कार्यों को स्मरण कर उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की। जहां भाकपा माले के प्रखंड सचिव शैलेंद्र यादव, दीना साव, उमेश यादव इस कार्यक्रम में शामिल हुए। वहीं समसपुर में अनिल राज, पंकज पेप्सी, सुधीर पासवान समेत कई लोग मौजूद थे।
लॉक डाउन में युवती हो गई लापता, परिजनों ने एक युवक पर भगाए जाने का लगाया आरोप
फतुहा। बीते दिनों लॉक डाउन में थाना क्षेत्र के एक गांव से 19 वर्षीय युवती के लापता हो जाने का मामला प्रकाश में आया है। इस संदर्भ में परिजनों ने थाने में बिहार शरीफ के एक युवक पर बहला-फुसलाकर ले भागने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज करायी है। बताया जाता है कि युवती अपने घर से उस समय लापता हो गई, जब उसके माता-पिता खेत में फसल काटने चले गए। पुलिस मामले को प्रेम-प्रसंग से जोड़ते हुए छानबीन करने में जुटी है।