खबरें फतुहा की : डाक मेला का आयोजन, जदयू ने की तैयारी समीक्षा, आटो हुई नीलाम
डाक घर में डाक मेला का आयोजन
फतुहा। बुधवार को स्थानीय डाक घर परिसर में डाक मेला का आयोजन किया गया। मेला के माध्यम से डाक विभाग के द्वारा सुकन्या समृद्धि खाता योजना, ग्रामीण डाक जीवन बीमा तथा डाक जीवन बीमा समेत जनहित से जुड़े कई योजनाओं की जानकारी ग्राहकों को दिया गया। इस दौरान कई नये ग्राहकों को डाक विभाग के द्वारा खाता भी खोले गए। इतना ही नहीं, विभाग के द्वारा यह बताया गया कि आगे भी ग्रामीण क्षेत्रों में भी इस तरह की मेले का आयोजन करने की योजना है ताकि सरकारी योजनाएं जन-जन तक आसानी से पहुंच सके। इस मौके पर पूर्वी अनुमंडल के सहायक डाक अधीक्षक किशोर कुमार, फतुहा डाकघर के पोस्ट मास्टर दया शंकर रुखियार समेत ग्रामीण क्षेत्र के शाखा डाकपाल मौजूद थे।

पटना में होनेवाले कार्यकर्ता सम्मेलन को लेकर जदयू ने किया तैयारियों की समीक्षा

फतुहा। पटना में होनेवाले कार्यकर्ता सम्मेलन को लेकर बुधवार को जदयू ने तैयारियों की समीक्षा की। यह समीक्षा बैठक प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में की गयी। डुमरी पंचायत के नत्थु पुर, बाली पंचायत के वरिया कला तथा जैतिया पंचायत के जैतिया गांव में तैयारी बैठक का आयोजन किया गया। साथ ही कार्यकर्ताओं को अधिक से अधिक संख्या में पटना पहुंचकर सम्मेलन को सफल बनाने की अपील की गई। मौके पर जदयू के प्रदेश महासचिव अनिल कुमार, प्रखंड अध्यक्ष रणधीर यादव, प्रभारी हरेन्द्र तांती, दीलिप नरेश, संजय सिंह, सुनील कुमार, मुन्ना यादव समेत कई लोग मौजूद थे।
जब्त किए गए मालवाहक आटो की हुई नीलामी
फतुहा। बुधवार को थाना परिसर में एक मालवाहक आटो की नीलामी की गयी। यह आॅटो छह महीने पहले एक गांव के पास से देशी शराब के साथ पुलिस द्वारा जब्त की गई थी। नीलामी 31 हजार रुपए में हुई। नीलामी के तहत पटना के गुलजार कांत इस मालवाहक आटो के नये मालिक बन गए। नीलामी के बाद आवश्यक कागजी प्रकिया पूरी की जा रही है। यह नीलामी दंडाधिकारी के मौजूदगी में की गई। मौके पर थानाध्यक्ष मनीष कुमार के साथ-साथ अन्य पुलिस पदाधिकारी भी मौजूद थे।
भाजपा बुनकर प्रकोष्ठ की बैठक संपन्न

फतुहा। बुधवार को कल्याणपुर स्थित राम जानकी ठाकुरबाड़ी में भाजपा बुनकर प्रकोष्ठ की बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय संयोजक विजय भारती मौजूद थे। बैठक के दौरान प्रकोष्ठ को मजबूत करने तथा बुनकरों की समस्याओं के निराकरण के लिए एक प्रस्ताव पारित किया गया। मौके पर भास्कर पटवा, संजय कुमार तांती, अरविंद पटवा, कुंदन पटवा, बैजू पटवा के अलावे अन्य लोग भी मौजूद थे।

