खबरें फतुहा की : ट्रेन की चपेट में आने से दुकानदार की मौत, बदमाशों ने की पिटाई
ट्रेन की चपेट में आने से फर्नीचर दुकानदार की मौत
फतुहा। शनिवार को स्टेशन रोड गुमटी पर प्लेटफार्म नंबर तीन के पास ट्रेन की चपेट में आने से एक फर्नीचर दुकानदार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान स्टेशन रोड निवासी लाल बिहारी सिंह के पुत्र सुजीत कुमार के रुप में हुई है। मृतक सुजीत कुमार का नलबंधवा गली के सामने फर्नीचर का काफी पुराना दुकान था। बताया जाता है कि मृतक रेलवे ट्रैक को पार कर रहा था, इसी क्रम में वह ट्रेन के चपेट में आ गया। बताते चले कि गुमटी के पास बन रहे फुट ओवरब्रिज के निर्माण में शिथिलता बरतने के कारण ही आज भी लोग रेलवे ट्रैक को ही पार कर गुमटी के पार आते-जाते हैं।

बदमाशों ने ह्यूम पाइप फैक्ट्री में घुसकर की स्टाफ की पिटाई, छीने मोबाइल फोन व लॉकेट
फतुहा। बीती रात्रि फोरलेन आरओबी के पास स्थित ह्यूम पाइप फैक्ट्री में दो बदमाश घुस गए तथा वहां सोए एक स्टाफ को जगाकर फैक्ट्री में बंद पड़े एक कमरे की चाबी मांगने लगे। जब स्टाफ ने चाबी अपने पास नहीं होने की बात कही तो बदमाशों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी तथा पिस्तौल के बल पर उसके मोबाइल फोन व गले का एक लॉकेट छीन लिया। स्टाफ के शोर किए जाने पर दोनों बदमाश भाग गये। इस संदर्भ में पीड़ित स्टाफ दीदारगंज थाना क्षेत्र के निजामपुर निवासी गुंजा दास ने थाने में दोनों बदमाशों के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है। पुलिस मामले की छानबीन करने में जुटी है। विदित हो कि कुछ दिन पहले ही इस ह्यूम फैक्ट्री से चोरों ने बैट्री, इनवर्टर व अन्य सामानों की चोरी कर ली थी।
बदमाशों ने किराना दुकानदार को बुरी तरह से पीटा
फतुहा। शनिवार को केवला तल मुहल्ले में पांच सौ रुपए नहीं दिए जाने पर बदमाशों ने एक किराना दुकानदार को बुरी तरह से पीटकर चोटिल कर दिया। परिजनों ने उसे उसी हालत में थाने लाया और दो बदमाशों के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी। पुलिस ने पीड़ित दुकानदार विकास कुमार का इलाज पीएचसी में कराया है। बताया जाता है कि विकास कुमार अपने किराना की दुकान पर बैठा हुआ था तभी मकसुदपुर गांव के दो बदमाश वहां पर आए और शराब पीने के लिए पांच सौ रुपए की मांग की। जब दुकानदार ने पैसे देने से मना किया तो दोनों बदमाश उसके साइकिल ले जाने लगे। जब दुकानदार विकास ने साइकिल ले जाने से मना किया तो जमकर बदमाशों ने उसकी पिटाई कर दी। पुलिस मामले की छानबीन करने में जुटी है।

