खबरें फतुहा की : जालसाजों ने उड़ाए 26 हजार, चोरों ने दो घरों को बनाया निशाना

खाते से जालसाजों ने उड़ाए 26 हजार रूपये
फतुहा। रविवार को एक खाताधारक के खाते से जालसाजों द्वारा 26 हजार रुपए उड़ा लिए जाने का मामला प्रकाश में आया है। खाताधारक गुलमहिया बाग निवासी गोपाल प्रसाद सिंह ने नदी थाने में जालसाजों के विरुद्ध शिकायत दर्ज करायी है। पीड़ित खाताधारक की माने तो कच्ची दरगाह स्थित एसबीआई शाखा में उनका खाता है। एटीएम भी उनके पास है। इसके बावजूद जालसाजों ने एटीएम का प्रयोग कर नवादा जिले के एक एटीएम से 26 हजार रुपए निकाल लिए। मोबाइल फोन पर मिले मैसेज के बाद नदी थाना में शिकायत दर्ज करायी गयी है।

चोरों ने दो घरों को बनाया निशाना
फतुहा। रविवार की रात्रि गोविंदपुर लोहा पुल के निकट चोरों ने दो घरों को अपना निशाना बनाया। जहां चोरों ने एक घर से पैंतीस हजार रुपये नकद व एक मोबाइल फोन चोरी कर लिया, वहीं सटे घर से चोरों ने एक कीमती मोबाइल फोन चोरी कर ली। पीड़ित घर मालकिन धानो देवी ने बताया कि सुबह जब नींद खुली तो फल लाने के लिए जैसे ही पैसे की थैली कमरे में खोजी तो वह गायब मिला। पैसे की थैली छत पर फेंकी हुई मिली लेकिन उसमें रखे पैंतीस हजार रुपये गायब थे। दूसरी तरफ पड़ोसी आशा कार्यकर्ता भारती कुमारी ने कीमती मोबाइल फोन चोरी हो जाने की बात कही है। दोनों पीड़ित महिला ने संयुक्त रूप से थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है।

You may have missed