November 17, 2025

खबरें फतुहा की: जमीन विवाद को लेकर गोलीबारी; दो गुटों में मारपीट, एक ही परिवार के पांच लोग घायल, भाकपा माले ने छेड़ा आंदोलन

आंगनबाड़ी सेविकाओं को जमीन पर बैठाकर प्रशिक्षण दिए जाने के विरुद्ध भाकपा माले ने छेड़ा आंदोलन
फतुहा। शनिवार को प्रखंड कार्यालय के बाल विकास परियोजना कार्यालय परिसर में सेविकाओं को जमीन पर बैठाकर प्रशिक्षण दिए जाने के विरुद्ध भाकपा माले ने जंग छेड़ दिया है। इस व्यवस्था का विरोध करते हुए भाकपा माले ने आंदोलन करने की बात कही है। विदित हो कि सेविकाओं को मोबाइल एप से जोड़ने की पिछले कई दिनों से प्रशिक्षण दिया जा रहा है। भवन नहीं रहने से सेविकाओं को इस कड़ाके की ठंड में खुले आसमान के नीचे जमीन पर बैठाकर प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

सेविकाओं को संबोधित करते हुए भाकपा माले के प्रखंड सचिव शैलेंद्र यादव ने बताया कि एक तरफ सरकार ठंड को देखते हुए सरकारी व निजी स्कूलों को बंद करा रही है। वहीं दूसरी तरफ सेविकाओं को प्रशिक्षण देने के लिए जमीन पर बैठाकर उनके साथ नाइंसाफी की जा रही है, जो सरकार की उदासीनता को उजागर करती है। उन्होंने मांग किया कि सरकार जल्द से जल्द प्रशिक्षण देने के लिए सेविकाओ को भवन मुहैया कराए।

जमीन विवाद को लेकर गोलीबारी, एक युवक गोली घायल
फतुहा। बीते गुरुवार की देर रात थाना क्षेत्र के जफराबाद गांव में भूमि विवाद को लेकर दो गुटों के बीच जमकर फायरिंग की गयी। इस फायरिंग में गोली लगने से 41 वर्षीय युवक गंभीर रुप से घायल हो गया। घायल युवक को पेट में गोली लगने की बात बताई गई है। परिजनों ने रात में ही पीएचसी लाया जहां से उसे रेफर कर दिया गया। विदित हो कि गुरुवार को दिन में खेत में आलू बोने के क्रम में भी दो गुटो के बीच मारपीट हुई थी, जिसमें गोली लगने से सरस्वती देवी नाम की महिला को हाथ में गोली लग गयी थी। यह घटना उसी के प्रतिशोध में देखा जा रहा है। थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि जानकारी होने पर पुलिस ने गांव में छापेमारी भी की थी लेकिन कोई भी आरोपी हाथ नहीं लगा। अस्पताल से घायल युवक के फर्द बयान आने का इंतजार किया जा रहा है।

जालसाजों ने खाते से उड़ाए 16900 रुपए
फतुहा। शनिवार को एक महिला खाताधारक के खाते से जालसाजों द्वारा एटीएम के माध्यम से 16 हजार 900 रुपए निकाल लिए जाने का मामला प्रकाश में आया है। इस संदर्भ में पीड़ित महिला खाताधारक रायपुरा निवासी सरिता देवी ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज करवाई है। बताया जाता है कि महिला का खाता जना स्मॉल फाइनेंस बैंक में है। महिला के अनुसार जालसाजों ने फोन पर झांसे से एटीएम की जानकारी उपलब्ध करा ली थी। शनिवार को जब वह बैंक गयी तो उसके खाते से पैसे निकाले जाने की जानकारी हुई। पुलिस जालसाजों के विरुद्ध साइबर क्राइम के तहत मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

ताला काटकर दुकान से हजारों का मोबाइल समेत नकदी की चोरी
फतुहा। बीते शुक्रवार की रात्रि नदी थाना क्षेत्र के टेढ़ी पुल के समीप चोरों ने एक मोबाइल रिपेयरिंग दुकान का ताला काटकर हजारों की मोबाइल फोन सेट तथा दुकान में रखे पांच हजार रुपये की चोरी कर ली। मोबाइल दुकानदार को इस बात की जानकारी शनिवार को सुबह हुई जब वह दुकान पर पहुंचा। दुकानदार अखिलेश कुमार चौधरी ने तत्काल थाने को सूचना दी। पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया। पीड़ित दुकानदार के अनुसार चोरों ने उसके दुकान से करीब पचास हजार रुपये की मोबाइल फोन सेट तथा नकद कुछ सिक्के समेत पांच हजार रुपये की चोरी कर ली है। पुलिस घटना के आलोक में छानबीन करने में जुटी है।

मारपीट के दो आरोपी को भेजा गया जेल
फतुहा। शुक्रवार को पुलिस ने थाना क्षेत्र के रुकुनपुर गांव से मारपीट के दो आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार आरोपी गांव के ही रंधीर यादव तथा वृजनंदन यादव है जिस पर पूर्व में जानलेवा मारपीट करने का थाने में मामला दर्ज था।

घास के बंडल गायब करने को लेकर दो गुटों में मारपीट, एक ही परिवार के पांच लोग घायल
फतुहा। शनिवार की शाम थाना क्षेत्र के सुकुलपुर गांव में घास की बंडल को गायब करने को लेकर दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हो गई। इस दौरान एक गुट के लोगों ने विरोधी गुट के एक ही परिवार के पांच लोगों को रड व चाकू से हमला कर घायल कर दिया। घायल अवस्था में सभी थाने पहुंचे, जहां से उन सभी को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। एक की स्थिति गंभीर रहने के कारण पटना के लिए रेफर कर दिया गया। घायलों में विमल सिंह, पत्नी आशा देवी, पुत्र दीपक कुमार, फंटुश राय तथा भतीजा विजय भूषण सिंह शामिल है। विजय भूषण सिंह की स्थिति चिंताजनक रहने के कारण पटना के लिए रेफर कर दिया गया है। बताया जाता है कि पीड़ित परिवार अपने खेत में काम कर रहे थे। बगल के ही खेत में विरोधी गुट का एक युवक घास का बंडल खेत के आरी पर रख दिया था। कुछ देर बाद उसकी घास की बंडल वहां से गायब हो गई। विरोधी गुट के युवक ने पीड़ित परिवार के लोगों पर घास की बंडल गायब करने का आरोप लगाते हुए मारपीट करने लगा तथा अपने परिजनों को भी बुला लिया। विरोधी गुट के युवक व उसके परिजनों ने रड व चाकू से हमला कर पीड़ित परिवार को घायल कर दिया। पुलिस के अनुसार अभी लिखित आवेदन पीड़ित परिवार के द्वारा नहीं दिया गया है लेकिन मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

You may have missed