December 8, 2025

खबरें फतुहा की : जदयू में शोक की लहर, कोरोना योद्धा सम्मानित, दो गुटों में जमकर मारपीट

जदयू नेता के असमायिक मौत पर जदयू में शोक की लहर
फतुहा। गुरुवार को जैसे ही जदयू नेता सुनील कुमार उर्फ मुन्ना की मौत की खबर फतुहा पहुंची, वैसे ही फतुहावासियों के साथ-साथ जदयू कार्यकर्ताओं के बीच शोक की लहर फैल गई। गोविंदपुर बाजार स्थित आवास पर सन्नाटा पसर गया। लोग उनके घर संवेदना प्रकट करने के लिए पहुंचने लगे। सुनील कुमार उर्फ मुन्ना जदयू के पटना जिले के ग्रामीण अध्यक्ष थे। बताया जाता है कि वे पटना के बाकरगंज स्थित आवास पर रहा करते थे। कुछ दिन पहले उनकी तबियत बिगड़ गई थी। इलाज के दौरान उन्हे कोरोना संक्रमित बताया गया था। इसके तहत उनका इलाज एनएमसीएच में चल रहा था। बीते रात्रि एनएमसीएच में ही वे कोरोना से मात खा गये। स्थानीय जदयू कार्यालय में उनकी मौत के बाद एक शोक सभा का आयोजन किया गया तथा उनके परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की। उनकी निधन को जदयू परिवार के लिए अपूरणीय क्षति बताया है। शोक प्रकट करने वाले में जदयू के युवा प्रदेश सचिव सत्येन्द्र यादव, प्रखंड अध्यक्ष रंधीर यादव, युवा प्रखंड अध्यक्ष राजू कुमार, अनुरोध कुमार, राजदेव यादव, एजाज अहमद समेत कई जदयू के कार्यकर्ता शामिल हैं।

कोरोना योद्धाओं को जदयू ने किया सम्मानित


फतुहा। कच्ची दरगाह में एक कार्यक्रम आयोजित कर जदयू के कार्यकर्ताओं के द्वारा लॉकडाउन में कार्य कर रहे कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया गया। सम्मान के दौरान उन्हे अंगवस्त्र से सम्मानित किया गया। यह कार्यक्रम जदयू युवा के प्रदेश सचिव सतेंद्र यादव के द्वारा आयोजित की गई। विदित हो कि सोशल टीम व वन स्टार क्लब के सदस्यों के द्वारा लॉकडाउन के अवधि में लगातार जरुरतमंदो व असहायों के बीच भोजन व राशन सामग्री उपलब्ध कराते रहे। इन दोनों टीम के द्वारा लगातार प्रवासियों को भी निस्वार्थ सेवा प्रदान किए गए। दोनों टीम के सदस्यों को जदयू के द्वारा सम्मान किया गया। मौके पर प्रखंड अध्यक्ष रंधीर यादव, अनुरोध कुमार, युवा के प्रखंड अध्यक्ष राजु कुमार, मुन्ना यादव समेत कई जदयू के कार्यकर्ता मौजूद थे।

मवेशी बांधने को लेकर दो गुटों में जमकर मारपीट
फतुहा। बुधवार को नदी थाना क्षेत्र के फतेहजामपुर में मवेशी बांधने को लेकर दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हो गई। इस घटना में तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तो मारपीट के एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। सभी घायल लोगो का पुलिस ने स्थानीय पीएचसी में इलाज कराया। गिरफ्तार आरोपी लाल मोहन यादव हैं तथा घायलों में रंधीर यादव व दो अन्य शामिल है। मामले को पुलिस छानबीन करने में जुटी है।

You may have missed