खबरें फतुहा की : घर में काम करोगी तो मिलेगा खाना, किसानों के बीच मास्क व मसाला वितरित, प्रदान किए गए पीपी किट
वृद्धा को बहु-बेटे ने कहा, घर में काम करोगी तो मिलेगा खाना
फतुहा। गुरुवार को पटना जिला के फतुहा थाना क्षेत्र के ठेगुआ गांव में एक 67 वर्षीय वृद्धा को बहु-बेटे द्वारा खाने के लिए प्रताड़ित किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। इस संदर्भ में वृद्धा चिंता देवी ने बहु-बेटे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। वृद्धा चिंता देवी के अनुसार खाना मांगे जाने पर बहु-बेटे मारने-पीटने लगते हैं। घर का बचा हुआ खाना कभी-कभार देते हैं। खाना खाने के लिए उस पर घरेलू कार्य करने का दबाव बनाया जाता है। वृद्धा की शिकायत पर पुलिस मामले की छानबीन करने में जुटी है।

किसानों के बीच बांटे गए मास्क, सैनेटराइजर व मसाला

फतुहा। गुरुवार को सुकुलपुर टोला के पास इफको किसान संचार कंपनी के द्वारा किसानों के बीच मास्क, सैनेटराइजर व घरेलू मसाले का वितरण किया गया। कोविड-19 के संक्रमण काल में किसानों को खेत-खलिहान में काम करने के दौरान बचने का टिप्स भी बताए गए। इस दौरान किसानों को पशुपालन के प्रति भी जागरुक किया गया। इस दौरान किसान विपणन के प्रमुख नवीन चौधरी, राज्य प्रबंधक सुजीत ठाकुर, क्षेत्रीय प्रबंधक विकास मेहता, कांटेक्ट मैनेजर करुणेश त्रिपाठी, अर्जुन प्रसाद, इंदू शेखर, किसान मोर्चा के संजीव यादव, अजय यादव समेत कई लोग मौजूद थे।
चिकित्सा प्रभारी को प्रदान किए गए 5 पीपी किट

फतुहा। गुरुवार को भाजपा युवा मोर्चा के सौजन्य से चिकित्सा प्रभारी डॉ. सुधा शंकर राय को 5 पीपी किट प्रदान किए गए। इसके पहले कार्यकर्ताओं के द्वारा चिकित्सा प्रभारी व ड्यूटी पर तैनात डॉ. अनुपमा को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं के द्वारा मीडियाकर्मी तथा पुलिसकर्मी को भी अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। मौके पर भाजपा कार्यकर्ताओं में वरुण सिंह, विक्की सिंह, शोभा देवी, दिनेश चन्द्रवंशी, अभिषेक झा समेत कई लोग शामिल थे।

