November 12, 2025

खबरें फतुहा की : गंगा में डूबा 12 साल का बच्चा, ट्रक और ट्रैक्टर चोरी

स्नान के दौरान गंगा में डूबा साहिल
खुसरूपुर। पटना के खुसरूपुर थाना क्षेत्र के खिरोधरपुर गंगा घाट पर स्नान के दौरान एक लड़का डूब गया है। प्राप्त सूचना के अनुसार, खिरोधरपुर निवासी राजेश कुमार का पुत्र साहिल (12 वर्ष) स्नान के दौरान गहरे पानी में डूब गया। घटना के समय बच्चे के पिता भी वहीं पर स्नान कर रहे थे। घटना की सूचना पर ग्रामीण पहुंच अपनी व्यवस्था से बच्चे की खोज में जुटे हैं। समाचार लिखे जाने तक गंगा से उसे निकाला नहीं जा सका है। घाट पर भाड़ी भीड़ जुट गई है।

ट्रक और ट्रैक्टर की चोरी
फतुहा। सोमवार की रात्रि फतुहा थाना क्षेत्र के सोतीचक गांव से एक ट्रैक्टर की चोरी हो जाने का मामला प्रकाश में आया है। इस संदर्भ मे पीड़ित ट्रैक्टर मालिक सोतीचक निवासी राम उदय सिंह ने थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है। बताया जाता है कि कुछ दिनों से ट्रैक्टर उनके घर के दरवाजे के पास ही लगी हुई थी। ट्रैक्टर मालिक मंगलवार को सुबह जब अपने घर का दरवाजा खोला तो देखा कि ट्रैक्टर अपने जगह से गायब था। वहीं बीती रात्रि महारानी चौक के आगे महावीर मंदिर के पास से सड़क किनारे खड़ी ट्रक के चोरी हो जाने का मामला सामने आया है। ट्रक मालिक वैशाली के जुड़ावनपुर निवासी मनोज कुमार सिंह ने थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है। ट्रक मालिक के अनुसार, ट्रक चालक बीती देर रात स्टेशन रोड में बालू अनलोड कर महावीर मंदिर के पास सड़क किनारे ट्रक को खड़ी कर दी। इसके बाद वह एक रिश्तेदार के घर सोने चला गया। सुबह होने पर ट्रक चालक जब उस जगह पर पर पहुंचा तो उसका ट्रक वहां से गायब था। उक्त दोनों मामले की शिकायत के आलोक में पुलिस मामले की छानबीन करने में जुटी है।

You may have missed