खबरें फतुहा की : किसान को जान मारने की धमकी, आपसी विवाद में सात जख्मी, चोरों का आतंक

बंद घर से लाख रुपये की सामान चोरी, जाते-जाते चोरों ने सामानों में आग लगाया
फतुहा। मंगलवार को देर शाम शीशामील मुहल्ले में एक बंद घर से लाख रुपये की सामान चोरी कर लिए जाने का मामला प्रकाश में आया है। जानकारी होते ही घर मालिक विरेंद्र ठाकुर ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की जायजा लिया। बताया जाता है कि लॉक डाउन में घर मालिक विरेंद्र ठाकुर अपने परिवार के साथ घर में ताला लगाकर पैतृक गांव चले गए। मंगलवार को शाम किसी निजी काम से जब फतुहा पहुंचे तो देखा कि घर का ताला टूटा हुआ है तथा घर के सामान बिखरे पड़े हैं। कुछ सामानों में तो आग भी लगाया हुआ था। घर मालिक के अनुसार घर से करीब एक लाख रुपये की गहने व कीमती कपड़े चोरी कर ली गई है। समाचार लिखे जाने तक पुलिस घटनास्थल पर ही मौजूद थी तथा मामले की जांच कर रही थी।

किसान को जान से मारने की धमकी दी
फतुहा। डुमरी गांव के एक किसान को मंगलवार की सुबह बदमाशों ने जान मारने की धमकी दी है। पीड़ित किसान राम दहिन सिंह ने थाने में उक्त मोबाइल नंबर धारक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस उक्त नंबर धारक की तलाश में जुटी है।
आपसी विवाद में मारपीट, सात जख्मी
फतुहा। मंगलवार को फतुहा पुलिस दिन भर मारपीट व सिर फुटौव्वल की घटनाओं की शिकायतों से परेशान रही। सिलसिलेवार इस तरह की घटनाओं की शिकायतें आती रही। बताया जाता है कि थाना क्षेत्र की चार-अलग अलग जगहों पर आपसी विवाद के बाद मारपीट की घटनाएं हुईं। इन घटनाओं में सात लोग जख्मी हो गए। सभी का इलाज पीएचसी में कराया गया। जहां रायपुरा में सुबह-सुबह आपसी विवाद के तहत मारपीट हुई और तीन लोग जूली कुमारी, शुभम कुमार व संजय कुमार जख्मी हो गए। वहीं डुमरी गांव में पुरानी रंजिश को लेकर विरोधी गुट ने नीलम देवी को जख्मी कर दिया। सोनारू में मजदूरी की बकाया राशि की मांग किए जाने पर गनौरी रविदास व उसकी बेटी कंचन देवी की पिटाई कर जख्मी कर दिया गया। नरमा गांव में मकान निर्माण के विवाद में हुई मारपीट में नवीन कुमार जख्मी हो गया।
कोल्ड ड्रिंक्स के बंद गोदाम से नकद सहित हजारों की चोरी
फतुहा। लॉकडाउन में महीनों से बंद सोनारू स्थित सपना वेवरेज के गोदाम से नकदी सहित हजारों के कोल्ड ड्रिंक्स चोरी हो जाने का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में कोल्ड ड्रिंक्स के डीलर हिलसा निवासी आशुतोष कुमार की ओर से थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है। डीलर आशुतोष कुमार की मानें तो लॉकडाउन के कारण गोदाम बंद पड़े थे। मंगलवार की सुबह गोदाम पर पहुंचे तो देखा कि गोदाम का ताला टूटा हुआ है। चोरों ने कैश बॉक्स से चार हजार रुपए नकद तथा बीस से 25 हजार रुपए के कोल्ड ड्रिंक्स की चोरी की है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।