खबरें फतुहा की : एम्बुलेंस गढ्ढे में गिरी, दो आटो की टक्कर, ट्रैक्टर गढ्ढे में पलटी
एम्बुलेंस गढ्ढे में गिरी, बाल-बाल बचा चालक
फतुहा। मंगलवार को आरओबी के आगे आयुर्वेदिक कालेज के पास एक बोलेरो एम्बुलेंस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गढ्ढे में गिर गयी। हालांकि इस घटना में एम्बुलेंस चालक बाल-बाल बच गया लेकिन मामूली रुप से जख्मी हो गया। संयोग था कि एम्बुलेंस पटना में मरीज को छोड़कर वापस लौट रही थी, अन्यथा एक बड़ा हादसा हो सकती थी। चालक मिथिलेश कुमार को स्थानीय लोगों की मदद से निजी अस्पताल में इलाज कराया गया।

दो आटो की टक्कर, एक गंभीर रुप से घायल
फतुहा। मंगलवार को सुबह धोवा पुल के समीप फतुहा-दनियावां राजमार्ग पर आमने-सामने दो आॅटो की टक्कर हो गई। इस घटना में टेम्पो सवार एक व्यक्ति गंभीर रुप से घायल हो गया। घायल व्यक्ति का एक पैर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। घायल व्यक्ति की पहचान गौरीचक थाना क्षेत्र के सुडीहा गांव निवासी प्रेम कुमार रविदास के रुप में हुई है। बताया जाता है कि घायल युवक अपने पूरे परिवार के साथ आटो द्वारा गांव से फतुहा बाजार आ रहा था, तभी यह हादसा हो गई।
दीदारगंज-बख्तियारपुर स्टेट हाइवे पर ट्रैक्टर गढ्ढे में पलटी

फतुहा। दीदारगंज-बख्तियारपुर स्टेट हाइवे पर दरियापुर मुहल्ले के पास बनी गढ्ढे अब भयानक रुप लेने लगी है। मंगलवार को पानी से भरे इस गढ्ढे में एक ट्रैक्टर फंसकर पलट गई। यह तो संयोग था कि ट्रैक्टर पर चावल लोड था तथा चालक ने कूद कर जान बचा ली। अन्यथा जिस तरह से हाइवे पर बने इस गढ्ढे में फंसकर ट्रैक्टर पलटी थी, वैसे कोई सवारी गाड़ी पलटती तो एक बड़ा हादसा हो सकती थी। विदित हो कि हाइवे पर महीनों से बना यह गढ्ढा अब जानलेवा हो चुकी है। गढ्ढे की गहराई करीब तीन फीट से उपर हो चुकी है। पानी भर जाने से चालकों को गढ्ढे का पता नहीं चल पाता है और वाहन दुर्घटनाग्रस्त होते रहती है। लेकिन आज तक इस गढ्ढे की मरम्मत नहीं की जा सकी है। स्थानीय लोगों में इस गढ्ढे को लेकर काफी रोष है।

