खबरें फतुहा की : ATM बदलकर खाते से 28 हजार निकाला, कठौतिया व महात्माइन नदी जुटेगी, एक्सीडेंटल शव बरामद
जालसाज ने एटीएम बदलकर खाते से 28 हजार रुपए निकाल चलते बना
फतुहा। रविवार की शाम फतुहा मेन रोड स्थित एक्सिस बैंक के एटीएम केन्द्र में एक जालसाज ने खाताधारक से एटीएम बदलकर उसके खाते से 28 हजार रुपए निकाल चलते बने। जब तक पीड़ित खाताधारक को इस बात की एहसास हुई तब तक जालसाज उसके नजरों से ओझल हो चुका था। इस संदर्भ में पीड़ित खाताधारक जग्गू विगहा गांव निवासी निरंजन कुमार पंत ने थाने में शिकायत दर्ज करवाई है।
पीड़ित खाताधारक की माने तो खाताधारक अपने पत्नी के साथ पैसे निकालने के लिए एक्सिस बैंक के एटीएम केन्द्र पहुंचे थे। पत्नी को बाहर खड़ी कर वे पैसे निकालने चले गए। एटीएम में पहले से मौजूद एक शख्स ने उनसे अनुरोध किया कि एटीएम कार्ड दीजिए, जल्द पैसा निकाल देते हैं। इसके बाद उनका एटीएम ले लिया तथा यह कहकर दूसरा एटीएम थमा दिया कि आपका नंबर ब्लॉक मिल रहा है। इसके बाद वह पैसे निकाल चलता बना।

कठौतिया व महात्माइन नदी को जोड़ने की प्रकिया जल्द होगी शुरू
फतुहा। फतुहा प्रखंड के गौरी पुंदाह पंचायत के क्षेत्र को बेहतर सिंचाई की सुविधा प्रदान करने के लिए जल्द ही कठौतिया नदी व महात्माइन नदी को जोड़ने की प्रकिया शुरू कर दी जाएगी। दोनों नदियों के बीच आहर का निर्माण कराया जाएगा। इसके लिए सांसद रविशंकर प्रसाद ने इस प्रस्ताव के क्रियान्वयन के लिए संबंधित विभाग लघु सिंचाई को भेज दिया है तथा इस प्रस्ताव पर कार्य शुरू करने का अनुरोध किया है। इस बात की जानकारी इस पंचायत के पूर्व मुखिया अनिल कुमार ने दी है। विदित हो कि यह क्षेत्र सिंचाई के सुविधा से विहिन थी। इस क्षेत्र के लोगों को सिंचाई के लिए अन्य स्रोतों पर निर्भर रहना पड़ता था। जबकि इस पंचायत के दो ओर नदी बहती है। प्रस्ताव संबंधित विभाग को भेजे जाने से इस क्षेत्र के किसानों ने हर्ष जताया है।
एक्सीडेंटल शव बरामद
फतुहा। रविवार को पुलिस ने फोरलेन आरओबी के पास से एक एक्सीडेंटल शव बरामद किया है। मृतक की पहचान नहीं हुआ है। मृतक की उम्र करीब 40 बतायी जा रही है। शव देखने से मृतक साधु प्रतीत होता है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए पटना भेज दिया है। आशंका जताई जा रही है कि किसी वाहन से रात्रि में दुर्घटनाग्रस्त हो गया हो।

