November 18, 2025

खबरें फतुहा की: अनियंत्रित होकर पानी भरे गढ्ढे में पलटी टेम्पो, जाप का धरना

सीएए व एनआरसी के खिलाफ जाप का प्रखंड मुख्यालय पर धरना
फतुहा। गुरुवार को जाप कार्यकर्ताओं के द्वारा एनआरसी, एनपीआर व सीएए के खिलाफ प्रखंड मुख्यालय पर एक दिवसीय धरना का आयोजन किया गया। धरना की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष बबलू यादव ने किया, जबकि संचालन प्रदेश सचिव जितेंद्र यादव ने की। इस दौरान वक्ताओं ने केन्द्र सरकार से इस कानून को यथाशीघ्र वापस लेने की मांग की। साथ ही वक्ताओं ने शिक्षण संस्थानों में छात्रों के प्रति हो रहे हमले की कड़ी निंदा की तथा दोषियों की पहचान कर उसके विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की गयी। इस संदर्भ मे जाप कार्यकर्ताओं के द्वारा प्रखंड विकास पदाधिकारी को एक ज्ञापन भी सौंपा गया। धरना में जाप के राष्ट्रीय महासचिव एजाज अहमद, राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रेमचंद सिंह, प्रदेश अध्यक्ष राघवेंद्र कुशवाहा समेत शंकर पटेल, जावेद खान, संदीप कुमार, धर्मवीर कुमार, रवि शंकर कुमार, राहुल कुमार भी मौजूद थे।

टेम्पो अनियंत्रित होकर पानी भरे गढ्ढे में पलटी, बाल-बाल बचे यात्री


फतुहा। गुरुवार की दोपहर नत्थुपुर गांव के पास चूड़ा व गुड़ लदा टेम्पो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बीस फीट नीचे पानी भरे गढ्ढे में पलट गई। इस घटना में टेम्पो पर सवार दो यात्री तथा टेम्पो चालक बाल-बाल जहां बच गए, वहीं टेम्पो पर लदा पांच-छह बोरा चूड़ा तथा गुड पानी में गिरने से बर्बाद हो गया। घटना की जानकारी होते ही आसपास के लोग दौड़े तथा सवार यात्री को टेम्पो से सुरक्षित बाहर निकाला। करीब एक घंटे के बाद गढ्ढे से स्थानीय लोगों की मदद से टेम्पो को भी बाहर निकाला। बताया जाता है कि टेम्पो फतुहा से नत्थुपुर गांव जा रही थी। मकर संक्रांति को लेकर ग्रामीण व्यापारियों का उस पर चूड़ा व गुड़ लदा था। टेम्पो गांव से पहले ही बांध पर अनियंत्रित हो गई और पानी भरे गढ्ढे मे पलट गई।

You may have missed