खबरें फतुहा की: अंधेपन का फायदा उठाकर बेचता था शराब, नहीं मिला डूबे बच्चे का शव, युवक घर से लापता
युवक घर से हुआ लापता, भाई ने कराया शिकायत दर्ज
फतुहा। डुमरी गांव से एक युवक के लापता हो जाने का मामला प्रकाश में आया है। इस संदर्भ में लापता युवक के भाई चितरंजन पासवान ने थाने में शिकायत दर्ज करायी है। लापता युवक रंजन पासवान उर्फ नन्हकी पासवान है। बताया जाता है कि वह घर से बीते शनिवार को एक फैक्ट्री में काम करने के लिए निकला था लेकिन न तो वह फैक्ट्री पहुंची और न ही अब तक घर वापस आया है। दर्ज शिकायत के अनुसार लापता युवक अक्सर किसी मोबाईल नंबर पर बात करता था। पुलिस के अनुसार उक्त नंबर की जांच की जा रही है।

अंधेपन का फायदा उठाकर बेचता था शराब, पकड़ा गया
फतुहा। बीते रात्रि पुलिस ने नरमा गांव से 15 लीटर देशी शराब के साथ एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है, जो अंधेपन का फायदा उठाकर देशी शराब बेचने का काम करता था। गिरफ्तार आरोपी मुन्ना सिंह है। वहीं पुलिस के पहुंचने से पहले उसका भाई वहां से फरार हो गया। पुलिस ने यह कारवाई गुप्त सूचना के आधार पर की है।
इलेक्ट्रिीशियन मीट का आयोजन
फतुहा। सोमवार को चौराहे के पास एक वायर कंपनी के द्वारा इलेक्ट्रिीशियन मीट का आयोजन किया गया। इस दौरान कंपनी के एरिया मैनेजर मनोज कुमार के द्वारा पॉलीकैप वायर की जानकारी दी गई तथा खतरा होने पर इस वायर की मदद से बचने का भी उपाए बताए गए। मौके पर गणेश केसरी, रोहित मिस्त्री, मोहम्मद अमीर, मो. शौकत, राकेश कुमार, राजू चौधरी समेत कई इलेक्ट्रिशियन मौजूद थे।
दूसरे दिन भी नहीं मिला गंगा में डूबे बच्चे का शव
फतुहा। बीते रविवार को माघी पूर्णिमा पर कटैया घाट पर सिक्के निकालने के क्रम में गंगा में डूबे बच्चे सूरज की तलाश दूसरे दिन भी की गई। एसडीआरएफ व गोताखोर की टीम अंचल नाजिर उमाशंकर प्रसाद के नेतृत्व में दूसरे दिन भी गंगा में तलाश करती रही लेकिन शाम तक उसका शव बरामद नहीं किया जा सका है। अंचल नाजिर उमाशंकर प्रसाद के अनुसार तीसरे दिन भी उसकी तलाश की जाएगी। विदित हो कि बीते रविवार को कटैया घाट पर नहाने गये दो बच्चे गंगा में डूब गये थे, जिसमें एक बच्चे को सुरक्षित निकाल लिया गया था लेकिन दरियापुर नया टोला निवासी स्व. मिथिलेश पासवान का पुत्र सूरज कुमार गंगा में डूबकर लापता हो गया था।

