November 17, 2025

खबरें पालीगंज की: जमीनी विवाद में चले लाठी डंडे, शटर काट दुकान में किया चोरी

जमीनी विवाद में चले लाठी डंडे, चार घायल, प्राथमिकी दर्ज
पालीगंज। खिरिमोड़ थाना क्षेत्र के दहिया गांव में शनिवार को जमीनी विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर लाठी डंडे चले। जिसमें चार लोग घायल हो गये। एक घायल को पालीगंज अनुमंडल अस्पताल से पीएमसीएच भेज दिया गया है जबकि अन्य सभी का इलाज पालीगंज अनुमंडल अस्पताल में किया गया। दोनों पक्षो की ओर से खिरिमोड़ थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। प्राप्त सूचना के अनुसार खिरिमोड़ थाना के दहिया गांव में सूरज मोची व रामाशीष मोची के बीच जमीनी विवाद को लेकर मारपीट हो गयी। जिसमे दोनों पक्षों की ओर से चले लाठी-डंडे में एक पक्ष के रामाशीष मोची, अजीत मोची, फूलवंती देवी तथा दूसरे पक्ष के राम सूरज मोची गंभीर रूप से घायल हो गये। सभी का इलाज पालीगंज अनुमंडल अस्पताल में कराया गया। वहीं अजीत मोची की गंभीर स्थिति को देख डॉक्टरों ने पीएमसीएच रेफर कर दिया है। खिरिमोड़ पुलिस ने बताया कि दोनों पक्षो की ओर से मारपीट की प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पालीगंज में शटर काट दुकान में किया चोरी
पालीगंज। बीते रात शुक्रवार को थाना के भेड़रिया इंग्लिश बाजार में शटर काटकर चोरों ने किराना दुकान से पांच हजार नगद सहित सामान चुरा लिया। मिली सूचना के अनुसार पालीगंज थाना के भेड़रिया इंग्लिश बाजार में विक्की साव ने किराना दुकान खोल रखा है। वह शनिवार की सुबह दुकान पर पहुंचा तो दुकान का शटर कटा हुआ देखा। वह अंदर जाकर देखा कि पांच हजार नगद सहित लगभग दस हजार का किराना सामान गायब है। यह देख पीड़ित ने पालीगंज थाने में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराया है। पालीगंज पुलिस ने बताया कि दुकानदार ने अज्ञात के खिलाफ चोरी करने की प्राथमिकी थाने में दर्ज करायी है। मामले की जांच की जा रही है।

You may have missed