December 8, 2025

खगौल स्थित मोती चौक के पास हो रहे जलजमाव व कीचड़ से परेशानी

खगौल। राजद खगौल ने कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद खगौल को पत्र लिखकर खगौल स्थित मोती चौक के पास हो रहे जलजमाव, कीचड़ आदि से अवगत कराते हुए शीघ्र समाधान का आग्रह किया है। राजद के जिला महासचिव नवाब आलम अधिवक्ता, जिला उपाध्यक्ष उदय शंकर यादव एवं खगौल नगर अध्यक्ष राज किशोर गुप्ता ने सम्मिलित रूप से पत्र में बताया है कि खगौल नगर की हृदय स्थली मोती चौक से खगौल की बहुत बड़ी आबादी जुड़ी हुई है। यहां से हजारों लोग गुजरते हैं, साथ ही इससे सटी हुई सघन आबादी निवास करती है, मुख्य बाजार भी है। कुछ दिन पहले नगर परिषद द्वारा यहां एक गड्ढा खोदा गया, जिससे पानी सप्लाई वाली पाइप फट गई, जिससे पानी का रिसाव निरंतर जारी है। इससे ढेर सारा कीचड़ सड़क पर फैल गया है, ऊपर से बारिश, कुल मिलाकर नारकीय स्थिति हो गई है। जिससे नागरिकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, इससे कई तरह की बीमारियों का भी खतरा बना हुआ है और नगर परिषद उदासीन रवैया अपना रहा है। राजद ने शीघ्र ही इस समस्या का समाधान सुनिश्चित करने की मांग की है।

You may have missed