January 27, 2026

कौन लेगा सुध: महीनों से जलजमाव व कीचड़ से घिरा है फतुहा प्रखंड कार्यालय

फतुहा। जहां एक ओर सभी सरकारी कार्यालयों को कोरोना संकट काल में साफ-सुथरा तथा सेनेटाइज रखना है ताकि किसी तरह की बिमारी व संक्रमण नहीं फैले, वहीं प्रखंड कार्यालय के गेट पर महीनों से जलजमाव व कीचड़ जमा है। यह सिर्फ बरसात को लेकर नहीं है, बल्कि प्रखंड कार्यालय का गेट पर बैशाख व जेठ जैसे महीने में भी जलजमाव व कीचड़ की स्थिति बनी रहती है। जलजमाव व कीचड़ के कारण प्रखंड कार्यालय का मेन गेट हमेशा बंद रहता है। प्रखंड मुख्यालय आने वाले लोग तथा पदाधिकारी पीछे के गेट से आवाजाही करते हैं लेकिन जलजमाव व कीचड़ को वहां से हटाने का काम कभी नहीं किया गया। प्रखंड मुख्यालय आने-जाने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। जल जमाव व कीचड़ के कारण मच्छर का भी प्रकोप बढ़ गया है। इस स्थिति में कब कौन किस बिमारी से संक्रमित हो जाए, कहना मुश्किल है। जब इस संदर्भ में बीडीओ मृत्युंजय कुमार से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि जलजमाव से जो कीचड़ की स्थिति बन गई है, उसे साफ कराया जा रहा है।

You may have missed