August 20, 2025

कोहरे का कहर : सीतामढ़ी में टेंपो-पिकअप वैन की भीषण टक्कर, दो महिला समेत आधा दर्जन की मौत

सीतामढ़ी। बिहार में कोहरे ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है। सीतामढ़ी जिले के महिंदवारा थाना क्षेत्र के एनएच-77 के बगही मोर पर आज पूर्वाह्न करीब 10:15 बजे पिकअप और टेंपो के बीच हुई आमने-सामने की भीषण टक्कर में टेंपो पर सवार छह लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी। मृतकों में टेंपो चालक रवि झा भी शामिल है। वहीं कई लोगों के घायल होने की सूचना है।
मिली जानकारी के अनुसार जिले के महिंदवारा थाना क्षेत्र के कोरलहिया में सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर मुख्य पथ एनएच-77 के बगही मोर पर आटो और पिकअप की भीषण टक्कर हो गई। इस टक्कर में टेंपो चालक समेत कुल छह लोगों की मौत हो गयी। इनमें से चार लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी। वहीं तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये है, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बतायी जा रही है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि घने कोहरे के कारण सामने से आ रहा पिकअप वैन नहीं दिख पाने के कारण आमने-सामने की टक्कर हो गयी। इस हादसे में टेंपो के परखच्चे उड़ गये हैं। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची है। टेंपो मुजफ्फरपुर जिले के औराई थाना क्षेत्र के बसंत गांव से मुजफ्फरपुर जा रही थी। जबकि पिकअप मुजफ्फरपुर से सीतामढ़ी की ओर आ रहा था। मृतकों में महेश कुमार महतो, भूलेद्र झा, मीरा देवी और कविता देवी शामिल हैं, जो सभी मुजफ्फरपुर जिले के औराई थाना क्षेत्र के बसंत गांव के निवासी बताए जाते हैं। हादसे से आक्रोशित ग्रामीणों ने कोरलहिया में एनएच-77 को जाम कर यातायात अवरुद्ध कर दिया है। पुलिस दुर्घटनास्थल पर पहुंच कर आक्रोशित ग्रामीणों को समझने-बुझाने का प्रयास कर रही है।

You may have missed