कोविड-19 के मद्देनजर रिफ्रेशर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन, जागरूक होने की आवश्यकता
हाजीपुर। भारत सहित पूरा विश्व आज कोरोना महामारी की चपेट में है। ऐसे में यह अत्यंत आवश्यक है कि प्रत्येक व्यक्ति इस महामारी की गंभीरता को समझे तथा इससे बचाव के लिए समय-समय पर सरकार द्वारा जनहित में जारी दिशा-निर्देशों का पालन करे। प्रत्येक व्यक्ति को इसके लिए जागरूक होने की आवश्यकता है तभी हम कोरोना से जंग में अपनी विजय हासिल कर सकते हैं।
इसके मद्देनजर आज पूर्व मध्य रेल के पटना स्थित केंद्रीय सुपर स्पेशियलिटी चिकित्सालय में रिफ्रेशर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में रेलवे चिकित्सक, नर्स, पैरामेडिकल स्टाफ सहित चिकित्सा विभाग से जुड़े अन्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भाग लिया। रेलवे के वरिष्ठ चिकित्सकों द्वारा उपस्थिति सभी चिकित्साकर्मियों को कोविड-19 महामारी के संबंध में अद्यतन जानकारी मुहैया करायी गई। कार्यक्रम में कोविड-19 से बचाव के संबंध में इंडियन काउंसिल आॅफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) द्वारा जारी दिशा-निर्देश का पालन करने पर विशेष बल दिया गया। साथ ही किसी अन्य बीमारी से ग्रसित मरीज, उनके परिवार तथा समुदाय में कोविड-19 के प्रसार को रोकने के उपायों के संबंध में भी विस्तारपूर्वक चचा हुई।
कार्यक्रम के अंत में वरिष्ठ मंडल चिकित्सा अधिकारी (रेडियोलॉजी) डॉ. रवि प्रकाश ने एक डिमांस्ट्रेशन प्रस्तुत करते हुए कहा कि इस समय पूरे विश्व में कोरोना महामारी का प्रकोप है। ऐसे में इस गंभीर महामारी से बचाव के सभी उपायों का पालन करना अत्यंत ही आवश्यक है। उन्होंने कहा कि कोरोना वारियर्स की भूमिका अदा करते हुए बचाव के सभी उपायों के अनुपालन के साथ कोविड-19 सहित सभी प्रकार के मरीजों का त्वरित इलाज करना हमारा नैतिक दायित्व है।
कार्यक्रम में केंद्रीय सुपरस्पेशियलिटी चिकित्सालय के अपर मुख्य स्वास्थ्य निदेशक डॉ. बीम्मी कुमारी एवं डॉ. एके ओझा तथा 40 की संख्या में पैरामेडिकल स्टाफ, नर्स एवं चिकित्सक उपस्थित थे। धन्यवाद ज्ञापन सुपर स्पेशियलिटी चिकित्सालय के चिकित्सा निदेशक श्यामल दास द्वारा किया गया।


