कोरोना से लड़ाई में सीएम नीतीश ने 8538.62 करोड़ रुपया किया खर्च : अशोक चौधरी

पटना। बिहार सरकार के भवन निर्माण मंत्री डॉ. अशोक चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कोरोना और आपदा की घड़ी में जनता के प्रति पूरी तरह सजग और सतर्क हैं। श्री चौधरी रविवार को वर्चुअल सम्मेलन के नौवें दिन रामनगर, बगहा, सिकटा, सुगौली, पीपरा और कल्याणपुर विधानसभा के कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने सम्मेलन में कहा कि सीमित संसाधनों वाला प्रदेश होने के बावजूद भी नीतीश कुमार कोरोना के इस लड़ाई में पीछे नहीं हटे। सीएम नीतीश हमेशा कहते रहे हैं कि राज्य के खजाने पर पहला अधिकार आपदा पीड़ितों का होता है। कोरोना के इस लड़ाई में मुख्यमंत्री ने 8538 करोड़ 62 लाख रुपया खर्च किया। पंचायत से लेकर प्रखंड स्तर के क्वारंटाइन सेंटरों में बाहर से आने वाले लोगों के लिए सभी तरह की सुविधा मुहैया करायी, जिस पर प्रति व्यक्ति लगभग 5300 रुपया सरकार का खर्च था। बिहार से बाहर रहने वाले लोगों को एप के माध्यम से प्रति व्यक्ति 1000 और बिहार में रह रहे लोगों को मुफ्त राशन डीबीटी के माध्यम से 1000 रुपया मुहैया कराया। बाहर से आने वाले लोगों को रेल किराया मुहैया कराया। पेंशनधारियों को एक साथ तीन महीने का पेंशन उपलब्ध कराया।
उन्होंने कार्यकर्ताओं को आह्वान करते हुए कहा कि नीतीश कुमार के शासनकाल में बिहार मूलभूत संरचनाओं, शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि और सभी क्षेत्रों में अच्छा कार्य कर रही है और इसी कारण बिहार जिसका विकास दर पूर्व में 4% के आसपास था, वह आज 11% के आसपास पहुंच गया है और हम सभी लोगों की जवाबदेही है कि कोरोना के इस दौर में अपने आप को सुरक्षित रखते हुए इन सब बातों की चर्चा अपने आसपास के लोगों के साथ विस्तार से करें।
