December 10, 2025

कोरोना से लड़ने का एकमात्र विकल्प मास्क : डॉ. सुधीर

फतुहा। रविवार को स्थानीय विधायक डॉ. रामानंद यादव के निर्देश पर राजद के चिकित्सा प्रकोष्ठ की एक टीम फतुहा पहुंची। प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सुधीर कुमार, डॉ. अभय कुमार, डॉ. देवांशु कुमार तथा डॉ. संजय कुमार टीम में शामिल थे। टीम के सदस्यों ने चौराहा से लेकर स्टेशन रोड तक ठेला वालों, सब्जी वालों तथा रेहड़ी लगाने वालों के बीच तीन परतों वाली मास्क का वितरण किया गया। प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सुधीर ने बताया कि कोरोना के विरुद्ध सरकारी व्यवस्था चरामरा गयी है। लगातार पॉजिटिव की संख्या दिन पर दिन घटने के बजाए बढ़ती जा रही है। इस स्थिति में कोरोना के विरुद्ध लड़ने का एक मात्र विकल्प बढ़िया मास्क लगाना ही है। उन्होंने फतुहा में बढते कोरोना संक्रमण पर पीएचसी को तत्काल आइसोलेशन वार्ड में सरकार से परिणत करने की मांग की है। मौके पर प्रखंड अध्यक्ष दयानंद यादव, श्यामनंदन यादव, मनोज यदुवंशी, भोला सिंह, मो. सरफराज, संजय कुमार समेत कई कार्यकर्ता मौजूद थे।

You may have missed