कोरोना से बचाव के लिए एनटीपीसी बाढ़ परियोजना ने चलाया सैनीटाइजेशन अभियान, उठाए कई महत्वपूर्ण कदम

बाढ। कोरोना वाइरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए एनटीपीसी बाढ़ परियोजना ने कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। श्रमिकों के लिए अवस्थित प्रवेश द्वार ‘क्लिम्स गेट’ के बाहर वॉश बेसिन और साबुन की व्यवस्था की गई है ताकि प्रवेश से पूर्व सभी श्रमिक अपने हाथ अवश्य रूप से धोएं। साथ ही प्लेटफॉर्म पर निशान बनाए गए हैं, जिनकी मदद से सभी श्रमिक एक-दूसरे से कम-से-कम 1 मीटर की दूरी पर चलकर ही प्लांट परिसर में प्रवेश कर सकें। इसके अलावा बायोमेट्रिक द्वारा संचालित उपस्थिती प्रणाली को फेस रेकग्नीशन प्रणाली से प्रतिस्थापित किया गया है। इसकी मदद से किसी भी श्रमिक की उपस्थिती महज चेहरा दिखाने से ही दर्ज हो जाएगी और पंचिंग उपकरण को स्पर्श करने की प्रक्रिया की अनिवार्यता नहीं होगी।टाउनशिप परिसर में संचालित शॉपिंग सेंटर में ग्राहकों के बीच उचित दूरी सुनिश्चित करने के लिए भी उत्तम व्यवस्था की गई है। अब ग्राहक वॉट्सऐप के माध्यम से अपने खरीद के सामान ऑर्डर कर सकते हैं। उसके बाद पंक्ति में उचित दूरी बनाकर अपनी बारी का इंतज़ार करने के बाद उन्हें तत्काल सामान मुहैया किया जा रहा है। सभी दुकानदारों और ग्राहकों की सुविधा हेतु परामर्श परिपत्र भी जारी किया जा चुका है। इसके अतिरिक्त कर्मचारियों और श्रमिकों के स्वास्थ्य हेतु समय-समय पर दफ्तरों और प्लांट में सैनीटाइजेशन किया जा रहा है। कोरोना वायरस के प्रकोप से बचने के लिए कर्मचारी हेतु सभी बस सेवाएँ रद्द की जा चुकी हैं और कुछ कर्मचारियों को अपने निवास से ही काम करने के सुविधा प्रदान की गयी है। रेस्त्रां और मेस में भी सिर्फ पार्सल द्वारा भोजन सेवाएं दी रही हैं। उल्लेखनीय है कि एनटीपीसी अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड भी चिन्हित किया जा चुका है और सफाई कर्मचारियों व श्रमिकों को मास्क, दस्ताने और महत्वपूर्ण परामर्श भी नियमित रूप से जारी किया जा रहा है।
