November 21, 2025

कोरोना से बचने के लिए करें सरकार के दिशा निर्देशों का पालन, सोशल डिस्टैंसिंग ही है बचने का तरीका

पटना। जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि कोरोना वायरस की वजह से विश्व के 179 देशों के 10 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं लगभग दो लाख से ज्यादा व्यक्ति संक्रमित हैं। अर्थव्यवस्था तबाही के कगार पर है। रिसर्च हो रहे हैं लेकिन इलाज अभी तक नहीं ढूंढा जा सका है। स्पष्ट है कि सोशल डिस्टैंसिंग के सिवाय इससे बचने का कोई दूसरा तरीका नहीं है।
श्री प्रसाद ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देशानुसार पूरे राज्य में जागरूकता हेतु विभिन्न संचार माध्यमों का उपयोग किया जा रहा है। बिहार-नेपाल सीमा के 49 आवागमन केन्द्रों पर भी स्क्रीनिंग कराई जा रही है। सीमा पर अब तक लगभग ढाईं लाख यात्रियों की स्क्रीनिंग की गई है साथ ही गया एवं पटना हवाई अड्डा पर 20 हजार से ज्यादा लोगों की स्क्रीनिंग की गई है। जिसमें अब तक कोई केस पॉजिटिव नहीं पाया गया है। बिहार के विभिन्न जिलों में सैकड़ों लोगों को निगरानी में लिया गया है, जिसमें 114 लोगों का 14 दिनों का आवश्यक मियाद पूरा चुका है। श्री प्रसाद ने लोगों से अपील की है कि कोरोना वायरस को लेकर बिहार के लोगों को भयभीत होने की जरूरत नहीं है। बस सतर्क, सावधान एवं आवश्यक दिशा-निर्देशों के पालन करने की आवश्यकता है।

You may have missed