कोरोना से देश में आज चार की मौत, अब दवाओं की होगी होम डिलीवरी

CENTRAL DESK : देश में लॉकडाउन के बाद कोरोना वायरस के मामले तेजी से सामने आने लगे हैं। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक भारत में कोरोना वायरस से 13 लोगों की मौत हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार 24 घंटे के अंदर चार लोगों की मौत हो गई है। जबकि पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 649 हो गई है। इसमें से 42 लोग ठीक हो गए हैं। वहीं श्रीनगर के हैदरपुरा में 65 साल के एक शख्स की कोरोना वायरस की वजह से मौत हो गई। मुंबई और ठाणे में कोरोना वायरस के 2 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। लखनऊ में चार लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
कोरोना वायरस से देश में आज चार लोगों की मौत
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार कोरोना से देश में आज चार लोगों की मौत हुई है। इसके साथ ही स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि लोग पूरी तरह सतर्कता बरते। आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को कोरोना के बचाव के लिए ट्रेनिंग दी जा रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि बीते 24 घंटों में कोरोना के 42 नए मामले सामने आए हैं और 4 मौते हुई हैं। कुल मामलों की संख्या बढ़कर 649 हो गई है।
अब दवाओं की भी होगी होम डिलीवरी
भारत सरकार ने कोरोना महामारी के चलते लोगों की सुविधा के लिए दवाओं की होम डिलीवरी की अनुमति दी है। इसे जल्द ही भारत के राजपत्र में प्रकाशित होने की अधिसूचना भी जारी की गई है।
