कोरोना से जंग में आगे आएं मुंगेर सांसद ललन सिंह, अस्पतालों को दिया डेढ़ करोड़

पटना/बाढ़। मुंगेर के जदयू सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए स्थानीय सांसद विकास निधि से स्वास्थ्य उपकरण पर व्यय हेतु डेढ़ करोड़ रुपए मुंगेर लोकसभा के तीन अस्पतालों को दिया है।


शुक्रवार को जदयू सांसद ललन सिंह ने जिला योजना पदाधिकारी, लखीसराय, मुंगेर को पत्र लिखकर सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय, भारत सरकार के परिपत्र संख्या 4/2020 MPLADS, दिनांक 24 मार्च 2020 के अनुसार कोविड-19 के जांच हेतु स्थानीय सांसद विकास निधि से स्वास्थ्य उपकरण का प्रावधान किए जाने के आधार पर 2019-20 वर्ष के लिए राशि से स्वास्थ उपकरण पर व्यय हेतु अनुशंसा किया है। अनुशंसा के अनुरूप राशि संबंधित जिला के जिला अधिकारी एवं सिविल सर्जन की अनुशंसा पर व्यय की जाएगी। उन्होंने सदर अस्पताल मुंगेर को 50 लाख, सदर अस्पताल लखीसराय को 50 लाख और अनुमंडलीय अस्पताल बाढ़, पटना को 50 लाख रुपया की राशि तत्काल विमुक्त करने की अनुशंसा संबंधित जिला की मांग पर जिला योजना पदाधिकारी, लखीसराय को किया है।
बता दे कोरोना को लेकर पूरे देश में लॉक डाउन है। बिहार में कोरोना पॉजिटिव केसों में वृद्धि सरकार एवं आम लोगों में चिंता बढ़ गई है इसकी रोकथाम के लिए सरकारी मिशनरी दिन रात काम कर रही है। वहीं विधायक, सांसद व केंद्रीय मंत्री आदि इस कोरोना से डटकर मुकाबला करने को लेकर आगे आ रहे हैं।

You may have missed