कोरोना से एनएमसीएच में दो महिला समेत चार ने तोड़ा दम
file photo
पटना। बिहार में कोरोना का कहर जारी है। राजधानी के कोविड अस्पताल एनएमसीएच में इलाज के दौरान पटना के दो सहित चार संक्रमितों की मौत हो गई है। इनमें दो की मौत शनिवार तो दो की शुक्रवार की रात हुई। मृतकों में दो पटना के, बाकी दो रोहतास और सारण के रहने वाले हैं, ये दोनों महिलाएं हैं। चारों को संक्रमित होने के बाद एनएमसीएच में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान इनकी मौत हो गई।
दो पटना के रहने वाले थे
नोडल पदाधिकारी डॉ. मुकुल कुमार ने बताया कि पटना के करबिगहिया स्थित जक्कनपुर निवासी 70 वर्षीय वृद्ध पुरुष को कोरोना था। उन्हें 17 जुलाई को एनएमसीएच में भर्ती कराया गया था। जक्कनपुर निवासी संक्रमित को सांस फूलने और हाइपरटेंशन की शिकायत थी। इलाज के दौरान उन्होंने शनिवार को कोविड अस्पताल में दम तोड़ दिया। डॉ. मुकुल ने बताया कि दूसरी मौत कदमकुआं के पूर्वी लोहानीपुर निवासी 56 वर्षीय पुरुष की हुई है। ये 17 जुलाई को एनएमसीएच में भर्ती हुए थे। इनकी जांच रिपोर्ट शनिवार को ही प्राप्त हुई। इलाज के दौरान हृदय गति रुकने से दम तोड़ दिया।


