September 18, 2025

कोरोना सं जंग : जदयू के बिहार विधान मंडल के सभी सदस्य व सांसद मदद को आगे आएं

पटना। संसदीय कार्य एवं ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री श्रवण कुमार ने बताया कि कोरोना वायरस से लड़ने हेतु प्रभावी कदम उठाने, संक्रमण को फैलने से रोकने, प्रभावित रोगियों की बेहतर चिकित्सा एवं अन्य आवश्यक इंतजाम हेतु जदयू बिहार विधान मंडल के सभी सदस्य सहित सांसद भी मदद को लगातार आगे आ रहे हैं। अब तक कई सदस्यों ने अपने एक माह का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा कराया है। इसी क्रम में 31 मार्च को कई अन्य सदस्यों ने भी अपने एक माह के वेतन के समतुल्य राशि मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा कराया है।
जिसमें सांसद कविता सिंह 2 लाख, जितेंद्र कुमार 1.25 लाख, लेसी सिंह 1.25 लाख, वीरेंद्र नारायण यादव 1.25 लाख, जनार्दन मांझी 1.25 लाख, चंद्रसेन प्रसाद 1.25 लाख, अशोक कुमार सिंह 1.25 लाख, राज कुमार राय 1.25 लाख, रवि ज्योति कुमार 1.25 लाख, राम बालक सिंह 1.25 लाख, बीणा भारती 1.25 लाख, निरंजन कु. मेहता 1.25 लाख, अशोक कु. चौधरी 1.25 लाख, राज किशोर सिंह 1.25 लाख, मेवालाल चौधरी 1.25 लाख, अमरेंद्र कु. पांडेय 5 लाख, गुलजार देवी 1.25 लाख, मुजाहिद आलम 1.25 लाख, सीपी सिन्हा 1.25 लाख, राणा गंगेश्वर सिंह 1.25 लाख, यूनुस हाकिम, अध्यक्ष अल्पसंख्यक आयोग 1 लाख।
मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि सदस्यों के इस सकारात्मक सहयोग से कोरोना वायरस को हराने में मदद मिलेगी।

You may have missed