December 9, 2025

कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या से लोग दहशत में, अब तक हो चुकी है 42 की मौत

भागलपुर। जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल में कोरोना मरीजों की मौत का सिलसिला थम नहीं रहा है। रविवार को इस अस्पताल में 3 मरीजों की मौत हुई, जिनमें एक 30 वर्षीय अज्ञात युवक भी शामिल है, जबकि एक मरीज की मौत सुल्तानगंज में हुई है। अस्पताल में भर्ती अब तक 42 मरीजों की मौत हो चुकी है।
अस्पताल प्रबंधक सुनील कुमार गुप्ता के मुताबिक, शनिवार की सुबह 30 वर्षीय अज्ञात युवक को 28 जुलाई को डॉ. एके राय की यूनिट में भर्ती किया गया था, जिसकी रविवार की सुबह मौत हो गई। जांच में कोरोना पॉजिटिव मिला। शव को मार्चरी में रख दिया गया है। वहीं शहरी क्षेत्र सियाराम नगर के 82 वर्षीय बुजुर्ग को 24 जुलाई को अस्पताल के आईसीयू में भर्ती किया गया था। उन्हें किडनी और मधुमेह की बीमारी थी। कोरोना की जांच कराने पर रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। शव को परिजनों को दे दिया गया है। मुंगेर के 82 वर्षीय बुजुर्ग की मौत भी आइसीयू में हो गई। इन्हें 28 जुलाई को अस्पताल में भर्ती किया गया था।
शहरी क्षेत्र में मिले 13 नए मरीज
रविवार को जिले में नए 73 कोरोना के मरीज मिले हैं, इनमें 13 लोग शहरी क्षेत्र के शामिल हैं। सिविल सर्जन डॉ. विजय कुमार सिंह के मुताबिक तिलकामांझी, जीरोमाइल सहित शहर के विभिन्न मोहल्लों में 13 कोरोना मरीज मिले हैं। इनमें दो वर्ष की बच्ची भी शामिल है। उन्होंने कहा कि जिले में करीब एक हजार लोगों की कोरोना की जांच एंटीजन से हुई है।
कर्मचारी भ्रमित, कभी कहते हैं निगेटिव, तो कभी पॉजिटिव
खादी ग्रामोद्योग विभाग में कार्यरत रामदेव को स्वास्थ्य कर्मचारी कभी कोरोना पॉजिटिव बताते हैं तो कभी निगेटिव। उन्होंने 30 जुलाई को सदर अस्पताल में कोरोना जांच के लिए सैंपल दिया था। 31 जुलाई तक उन्हें जब रिपोर्ट की जानकारी नहीं हुई तो शनिवार को सदर अस्पताल गए। कई बार आग्रह करने पर कर्मचारी ने रिपोर्ट देखकर कहा कि आप निगेटिव हैं। कर्मचारी जब अस्पताल से बाहर निकले तो मोबाइल पर कॉल आया कि आप पॉजिटिव हैं। अस्पताल से दवा ले जाएं।

You may have missed