कोरोना संक्रमण ने ली जदयू नेता की जान, शोक की लहर

पटना। युवा जदयू पटना जिला के पूर्व जिलाध्यक्ष एवं पार्टी के सलाहकार समिति के सदस्य सुनील कुमार मुन्ना का कोरोना संक्रमण होने के कारण इलाज के क्रम में गुरूवार शाम पटना स्थित एनएमसीएच अस्पताल में असामयिक निधन हो गया। उनके निधन से जदयू में शोक की लहर दौड़ गई है। स्व. सुनील कुमार मुन्ना के असामयिक निधन पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बशिष्ठ नारायण सिंह ने उनके परिवार के प्रति शोक संवेदना व्यक्त किया है तथा कहा है कि उनके निधन से पार्टी की क्षति हुई है। श्री सिंह ने स्व. मुन्ना की आत्मा की शांति हेतु भगवान से प्रार्थना किया है तथा उनके परिजनों से ऐसी स्थिति में धैर्य व साहस से काम लेने का आग्रह किया है। श्रद्धासुमन अर्पित करने वालों में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सह सांसद रामचन्द्र प्रसाद सिंह, चन्देश्वर प्रसाद चन्द्रवंशी, पूर्व सविप संजय कुमार सिंह गांधी जी व ललन कुमार सर्राफ, राष्ट्रीय सचिव रवीन्द्र प्रसाद सिंह, महासचिव डॉ. नवीन कुमार आर्य व अनिल कुमार, युवा जदयू के प्रदेश अध्यक्ष सह विधायक अभय कुशवाहा, जदयू सेवादल के विशन कुमार बिट्टु, ओमप्रकाश सिंह सेतु, राहुल खंडेलिया, कार्यालय सचिव संजय कुमार सिन्हा, रविनेश कुमार बबलू व प्रवीण कुमार शामिल हैं।

You may have missed