कोरोना संक्रमण को देखते हुए छात्रों को प्रोमोट करे सरकार : जदयू
पटना। जदयू के वरिष्ठ नेता व पार्टी के सचिव सुमन कुमार मल्लिक ने केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक से महाराष्ट्र सरकार की तरह कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए देश के सभी विश्वविद्यालयों के छात्रों को जनरल प्रमोशन देने की मांग की हैं। श्री मल्लिक ने मांग करते हुए कहा कि देश के सभी सरकारी-निजी विश्वविद्यालय के बीएससी, बीकॉम, बीटेक और यहां तक की एमबीबीएस के छात्रों जो अंतिम वर्ष में हंै सिर्फ उन्हें छोड़कर, देशहित में किये गए कोविड-19 लॉकडाउन के कारण परीक्षा के बिना सभी को अगली कक्षा में पदोन्नत करने पर विचार करें। उन्होंने कहा कि फाइनल ईयर के स्टूडेंट्स को इंटरनल परीक्षा, असाइनमेंट के प्रदर्शन के आधार पर पास किया जाना चाहिए, क्योंकि कोरोना के प्रकोप को रोकने के लिए देश में लगे लॉकडाउन के चलते एकेडमिक कैलेंडर पर भी बुरा असर पड़ रहा है और सेमेस्टर को लेकर स्टूडेंट्स काफी चिंतित भी हैं। श्री मल्लिक ने सभी छात्रों से भी अपील किया और कहा कि वे परीक्षा को लेकर घबराएं नहीं और केंद्र सरकार पर भरोसा रखें, वे जो निर्णय लेगी छात्रों के हित की होगी।


