कोरोना संकट में अभी स्कूल खोलना खतरनाक : डॉ. संजीव

फुलवारीशरीफ। पटना एम्स के कार्डियोलॉजी सर्जरी के हेड तथा कोविड-19 के नोडल अफसर डॉ. संजीव कुमार ने कहा है कि कोरोना का वैक्सीन तो अभी बनकर आने में समय लगेगा वैसे इस परिस्थिति में अभी स्कूल खोलना सही नहीं होगा। कोरोना से बचना है तो लोगों को चाहिये कि भीड़ वाले स्थानों पर जाने से परहेज करें। जो लोग सावधानी नहीं बरत रहे हैं और ऐसा महसूस कर रहे हैं कि उन्हें कुछ नहीं होगा, तो ऐसा करके हम तो पूरे समाज में कोरोना के खतरे को बढ़ा रहे हैं और जिसका खामियाजा हमें और हमारे परिवार वाले और आस-पड़ोस के लोगों को भुगतना पड़ रहा है। अगर किसी कारण कहीं जाना हो तो मास्क का इस्तेमाल जरूर करें।

You may have missed