December 5, 2025

कोरोना वैरियर्स का हौसला अफजाई के लिए सेना के हेलीकॉप्टर ने की फूलों की बारिश

पटना/फुलवारी शरीफ (अजीत)। कोरोना संकट से जूझ रहे चिकित्सकों, नर्सिंग स्टाफ, पुलिसकर्मियों सहित अग्रिम मोर्चा पर तैनात अन्य सभी स्वास्थ्यकर्मियों को सम्मान देने व कोरोना से लड़ाई में उनका हौसला बढ़ाने के लिए सेना के हेलीकॉप्टर ने पटना एम्स, पटना पीएमसीएच, आईजीआईएमएस, पटना एनएमसीएच अस्पताल के ऊपर से फूल बरसाए। सेना की ओर से हॉस्पिटलों के ऊपर फूल बरसाकर कोरोना मरीजों की जान बचाने में जी जान से जुटे सभी कोरोना वैरियर्स के जज्बे को सलाम करने का अनूठा प्रदर्शन देख एम्स कैम्पस में जुटे चिकित्सकों, नर्सिंग स्टाफ्स, पुलिस जवानों और अन्य सभी स्वास्थय कर्मियों ने सेना के हेलीकॉप्टर से फूलों की वर्षा होता देख तालियां बजाकर सेना का आभार जताया। पटना एम्स अस्पताल के ऊपर से दस बजे सेना हेलीकॉप्टर जब फूल बरसाने लगे तो आसपास की सड़कों और घरों कॉलोनियों के लोगों की नजर ठहर गयी और सबों ने तालियों की गड़गड़ाहट और हाथ हिलाकर सेना जवानों को धन्यवाद दिया। पटना एम्म्स के ऊपर से तीन बार चक्कर काटकर सेना के हेलीकॉप्टर ने फूलों की बारिश की। हेलीकॉप्टर से फूलों की बारिश से पूरा एम्स पटना परिसर झूम उठा।

You may have missed