December 7, 2025

कोरोना विस्फोट : बिहार में फिर मिले 1385 नए मामले, पटना टॉप पर

पटना। बिहार में लगातार कई दिनों से कोरोना विस्फोट का दौर जारी है। शासन-प्रशासन द्वारा कोरोना को लेकर किए जा रहे रोकथाम के दावे नाकाफी साबित हो रहे हैं। एक बार फिर गुरुवार को 1385 नए कोरोना के मामले मिले हैं। इसके साथ राज्य में कुल मरीजों का आंकड़ा 21 हजार पार कर गया है। देखा जाए तो पटना जिला राज्य का सबसे बड़ा कोरोना जोन बन कर उभरा है। गुरुवार को मिले 1385 नए मामलों में से अकेले पटना के 378 हैं। इसके पहले बुधवार को भी पटना में 242 मामले मिले थे। पटना में अभी तक कुल 2879 मरीज मिल चुके हैं। राहत की बात यह है कि स्वस्थ होने वालों की संख्या भी अच्छी है।
गुरुवार को पटना से मिले सर्वाधिक मामले
गुरुवार को मिले कोरोना संक्रमित जिलों में पटना के 378 मामलों के अलावा दूसरा सर्वाधिक आंकड़ा नालंदा का रहा, जहां 93 मरीज मिले। मुजफ्फरपुर में 68, सिवान में 63, जमुई में 59, भागलपुर में 55 भोजपुर में 54 तथा पश्चिम चंपारण में 53 मरीज मिले। इनके अलावा अन्य सभी जिलों में नए मरीजों का आंकड़ा 50 से नीचे रहा। बताते चलें पटना में मरीजों की संख्या 2879 हो गई है। कोरोना संक्रमण के मामलों के साथ कंटेनमेंट जोन की संख्या भी बढ़ी है। अब तक 114 कंटेनमेंट जोन बनाए जा चुके हैं। नगर क्षेत्र में पटना सिटी की स्थिति सबस खराब बताई जा रही है, जहां 20 कंटेनमेंट जोन हैं। संक्रमण के मामले में पटना टॉप पर है। वहीं बुधवार को एनएमसीएच में तीन की मौत हो गई।

You may have missed