January 26, 2026

कोरोना वायरस को लेकर रेलवे हुई सजग, दिए कई निर्देश

हाजीपुर। रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष वी.के. यादव ने नई दिल्ली से वीडियो कांफ्रेंसिंग द्वारा सभी क्षेत्रीय रेलों से संवाद स्थापित किया जिसमें कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए इसके प्रति जागरूकता एवं बचाव के उपायों पर चर्चा हुई। इसी क्रम में मुख्यालय, हाजीपुर के सभाकक्ष में अपर महाप्रबंधक अरूण कुमार शर्मा सहित पूर्व मध्य रेल के सभी उच्चाधिकारीगण बैठक में उपस्थित थे।
बैठक में स्टेशनों एवं ट्रेनों की विशेष साफ-सफाई करने पर बल दिया गया। यात्रियों के मध्य कोरोना वायरस के प्रति जागरूकता के लिए स्टेशनों पर ‘क्या करें एवं क्या न करें’ के बैनर लगाए जाएंगे तथा उद्घोषणा प्रणाली द्वारा निरंतर उद्घोषणा भी की जाएगी। रेलवे के चिकित्सा अधिकारी स्थानीय प्रशासन के साथ लगातार संपर्क में रहेंगे ताकि जरूरत पड़ने पर उचित सहायता ली जा सके। कोरोना वायरस जैसे लक्षण अगर किसी यात्री में दिखे तो स्टेशन पर उपस्थित अधिकारी व रेलकर्मी उस पर विषेष निगरानी रखेंगे तथा एंबुलेंस द्वारा निकटतम अस्पताल भेजने की व्यवस्था करेंगे। रेलवे स्टेशनों पर मरीजों एवं आम लोगों के आवागमण हेतु अलग-अलग रास्ते बनाए जाएंगे ताकि स्वस्थ व्यक्ति इससे प्रभावित ना हो।
ये हैं कोरोना वायरस के लक्षण
कोरोना वायरस एक तरह का संक्रमण फैलाने वाला वायरस है। यह वायरस एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति संक्रमण के जरिए फैलता है। इस वायरस के मुख्य लक्षण सिर दर्द, सांस लेने में तकलीफ, छींक आना, खांसी, तेज बुखार आदि हो सकता है। वर्तमान परिस्थिति में बचाव ही इसका बेहतर इलाज हो सकता है। इससे बचने के लिए उचित सावधानी बरतने की आवश्यकता है ना कि अनावश्यक रूप से घबराने की।

You may have missed