September 18, 2025

कोरोना पॉजिटिव छात्र के घर के 3 किमी परिधि में सर्वें का कार्य हुआ पूरा, जनजागरण अभियान चलाया

फुलवारीशरीफ। एनएमसीएच में भर्ती छात्र के घर और उसके तीन किलोमीटर के परिधि में डब्लूएचओ और स्वास्थ्य विभाग की टीम फुलवारी के सटे कई गांवों का दौरा किया और लोगों से कोरोना लक्षण के बारे में बातचीत किया। सर्वें का काम पूरा हो गया है। इसकी जानकरी देते डब्लूएचओ के मॉनिटर फूलबाबू सिंह ने बताया कि अंतिम दिन 815 घरों के सर्वें करके 4211 लोगों से कोरोना से सबंधित छह प्रश्न पूछे गये। किसी में भी कोरोना का लक्षण नहीं पाया गया। फूलबाबू सिंह ने कहा कि घरों के सर्वें का कार्य पूरा कर लिया गया है।

कोरोना के खिलाफ माले ने जनजागरण अभियान चलाया
फुलवारी शरीफ। भाकपा माले की ओर से वरिष्ठ नेता सरिफा माझी व भाकपा माले प्रखंड सचिव कामरेड गुरूदेव दास के नेत्रित्व में फुलवारी के दर्जनों गांवों में को रोना के खिलाफ जनजागरण अभियान चलाया गया। नेताओं ने बताया की परसा पंचायत के अब्दुल्लाह चक में 30 मजदूर, जो बाहर से कमाकर अपने अपने गांव छतना, झाईचक, सुईथा, मौलाना बुद्धि चक, पलंगा, धनुकी, चकिया, निहुरा, माधोपुर, खडीहा गंज आये हुए थे, उन्हें एहतियातन जांच करवाने की सलाह दी गयी। लोगों से बात करते हुए भाकपा माले प्रखंड सचिव कामरेड गुरूदेव दास ने कहा कि करोना वायरस का इलाज सतर्कता ही है। कोरोना से बचने के लिए एक मीटर की दूरी से बात करें, हाथ साबुन से धोएं और छिंकते-खांसते समय केहुनी में खांसे छिंके या रुमाल में। साथ ही लोगों से अपील की है कि घर से बाहर न निकलें। माले नेता सरीफा ने कहा कि लॉक डाउन की वजह से सैंकड़ों मजदूर किसान भूखमरी के कगार पर पहुंच गए हैं। भाकपा माले ने सरकार मांग किया है कि छह महीने के राशन, तेल, साबुन, दाल फ्री में दिया जाए।

You may have missed