September 18, 2025

कोरोना पर आस्था पड़ा भारी, लॉकडाउन का उड़ा माखौल

फतुहा। रविवार को सुबह निचली बाजार में लॉकडाउन का माखौल उड़ाते हुए सैकड़ों श्रद्धालु चैती छठ पर्व की पूजा सामग्री की खरीदारी के लिए इक्कठे हो गये और आवश्यकता अनुसार जमकर खरीदारी की। गांव-टोले से समूहों में आए श्रद्धालुओं ने चैती छठ के लिए प्रसाद की खरीदारी की। निचली बाजार में सुबह से ही सारे दुकान खुल गये थे। लेकिन जब पुलिस निचली बाजार पहुंची तो अधिकांश दुकाने बंद हो गई तथा खरीदारी के लिए लगे भीड़ को जल्दी-जल्दी हटाया। हालांकि पुलिस प्रशासन ने गंगा घाट पर अर्ध्य देने की प्रक्रिया पर रोक लगा दी है तथा लोगों को चेतावनी दी है कि घाटों पर पहुंचने वाले लोगों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

You may have missed