January 1, 2026

कोरोना निगेटिव होने के बाद मुकेश सहनी ने किया रोड शो, कहा- जनता अब लूट और भ्रष्टाचार वाली सरकार नहीं चाहती

सिमरी बख्तियारपुर। कोरोना निगेटिव होने के बाद एनडीए प्रत्याशी सह विकासशील इंसान पार्टी के सुप्रीमो मुकेश सहनी ने सिमरी बख्तियारपुर में विशाल रोड शो कर जनता से वोट देने की अपील की। सहनी ने रोड शो की शुरूआत सोमवार को सिमरी बख्तियारपुर कार्यालय से किया और रानीबाग, सिमरी, ढाईब, एकपाड़ा, लगमा, तरियामा, भटौनी, भटपुरा, पहाड़पुर, चकभारी शिव मंदिर, एनएच 107, रंगनियां, रानीबाग ढाला, स्टेशन रोड, स्टेशन चौक, शर्मा चौक, शैनी टोला पर उनके रोड शो का समापन हुआ।
इस दौरान उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि शासन हुंड़दंग से नहीं, शांति और सामंजस्य के साथ बेहतर विजन से चलता है। सिमरी बख्तियारपुर और प्रदेश की जनता यह बखूबी जानती है, इसलिए इस बार भी भारी बहुमत से एनडीए की सरकार बनेगी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही होंगे। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के विजन से देश मजबूत हुआ है। सहनी ने कहा कि हम सिमरी बख्तिायापुर के चहुंमुखी विकास के लिए संकल्पित हैं। मौका मिला तो हम अपना संपूर्ण वेतन गरीबों की शिक्षा, स्वास्थ्य एवं गरीब बच्चियों के विवाह पर खर्च करेंगे। साथ ही फरकिया के विकास के लिए कोसी नदी पर महासेतु (पुल) का निर्माण, प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के तहत मत्स्य पालन एवं मखाना हब का निर्माण और जिला मुख्यालय से जोड़ने के लिए आॅल वेदर रोड का निर्माण करने का हमने संकल्प लिया है।
उन्होंने कहा कि एनडीए की सरकार को आने से बिहार में कोई रोक नहीं सकता, क्योंकि यह अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को भी विकास की मुख्यधारा से जोड़ कर सबको साथ लेकर चलने का काम करती रही है। जनता अब लूट और भ्रष्टाचार वाली सरकार नहीं चाहती है। महागठबंधन के पास कोई विजन नहीं हैं।

You may have missed