कोरोना जांच के लिए 57 लोगों का लिया गया सैंपल
फतुहा। शनिवार को पीएचसी में एक विशेष कैम्प लगाकर कुल 57 लोगों का कोरोना जांच के लिए सैंपल लिया गया। यह शिविर पटना से आए एनएमसीएच के स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा लगाया गया था। विदित हो कि इसके पहले भी 15 जून को पीएचसी में कोरोना जांच के लिए 45 लोगों का सैंपल लिया गया था, जिसमें सभी लोगों का रिपोर्ट निगेटिव आई थी। चिकित्सा प्रभारी डॉ. सुधा शंकर राय ने बताया कि आगे भी पीएचसी में कोरोना जांच के लिए शिविर लगाया जाएगा ताकि अधिक से अधिक लोगों का कोरोना जांच किया जा सके। उन्होंने प्रखंडवासियों से कोरोना महामारी से निपटने के लिए पीएचसी के द्वारा चलाए जा रहे अभियान में सहयोग करने की अपील की है।


