कोरोना को पॉलिटिकल माइलेज का मुद्दा न समझें तेजस्वी : युवा जदयू
पटना। युवा जदयू के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी रंजीत कुमार झा ने प्रेस बयान जारी कर नेता प्रतिपक्ष व राजद नेता तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए कहा है कि तेजस्वी दिन-रात आपदा की घड़ी में दिल्ली में बैठकर ट्विटर पर बेतुके ट्वीट कर सिर्फ सरकार पर झूठा आरोप लगा रहे हैं। नेता प्रतिपक्ष ये भूल रहे हैं कि इनके माता-पिता के शासनकाल में सूबे का चप्पा-चप्पा अपहरण, हत्या, चोरी, डकैती, रंगदारी, भ्रष्टाचार और चौपट शिक्षा-स्वास्थ्य व्यवस्था की घटनाओं से आक्रांत था।
श्री झा ने कहा कि तेजस्वी को शर्म आनी चाहिए की उनके माता-पिता के शासनकाल में बिहार की नारकीय स्थिति थी, जबकि आज वो अप्रवासी मजदूरों के हित, शिक्षा-स्वास्थ्य व्यवस्था की बात कर उनके हमदर्द होने का ढोंग रच रहे हैं। श्री झा ने तेजस्वी पर तीखे तौर से निशाना साधते हुए कहा कि दु:ख की घड़ी में भी नेता प्रतिपक्ष राज्य से दूर बैठकर कोरोना को लेकर सियासत कर रहे हैं, जो दुर्भाग्यपूर्ण है।
उन्होंने तेजस्वी यादव की चुटकी लेते हुए कहा कि अगर श्री यादव को दिल्ली में कोई दिक्कत है तो पता बताए उनको भी नीतीश सरकार द्वारा अविलंव राहत भिजवाया जायेगा क्योंकि ये आवाम के हक की सरकार है, जो अपने लोगों की हर आवाज पर इस वक़्त तत्परता से लगी है। उन्होंने नेता प्रतिपक्ष से कहा है कि वे कोरोना से निजात हेतु नीतीश सरकार की सहायता करें न कि कोरोना को पॉलिटिकल माइलेज का मुद्दा समझकर अपनी राजनीतिक रोटियां सेंके।


